Nagpur News: फुटाला तालाब का अतिक्रमण साफ , 35 मीटर लंबी बनेगी सुरक्षा दीवार

फुटाला तालाब का अतिक्रमण साफ , 35 मीटर लंबी बनेगी सुरक्षा दीवार
  • अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आरंभ
  • जेसीबी की सहायता से करीब 35 मीटर क्षेत्र को मुक्त कराकर गड्‌डा बनाया

Nagpur News लंबे समय से फुटाला तालाब के बड़े क्षेत्र में अतिक्रमण कर मैरिज लॉन संचालन करने को लेकर जिला प्रशासन को शिकायत मिलती रही है। मत्स्यविज्ञान विद्यापीठ, लोकनिर्माण विभाग और जिला प्रशासन के मालिकाना अधिकार की जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर मैरिज लॉन को संचालित करने का आरोप कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने लगाया था। इस लॉन के संचालक भी कांग्रेस के ही पूर्व नगरसेवक कमलेश चौधरी हैं। ऐसे में मामले में काफी पेचिदगी रही है। वहीं दूसरी ओर शिकायतों को लेकर पूर्व नगरसेवक कमलेश चौधरी ने अतिक्रमण से इनकार करते हुए सरकारी विभागों को स्पष्टीकरण भी दिया था। आखिरकार लोकनिर्माण विभाग ने पिछले सप्ताह भूमि अभिलेख कार्यालय के माध्यम से नापजोख कराया। इस नापजोख में लोकनिर्माण विभाग के अधिकार वाले खसरा क्रमांक 18 में करीब 35 मीटर लंबे क्षेत्र में अतिक्रमण करने का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही माफुस के खसरा क्रमांक 20 में भी अतिक्रमण होने की जानकारी है।

नाप-जोख में यह खुलासा : अतिक्रमण के आरोप पर पूर्व नगरसेवक की ओर से खसरा क्रमांक 18 में कोई भी अतिक्रमण होने से इनकार किया गया था। ऐसे में पिछले सप्ताह लोकनिर्माण विभाग ने जमीन की मोजणी भी कराई थी। इस मोजणी में फुटाला तालाब परिसर के खसरा क्रमांक 18 में न्यूनतम 4 मीटर और अधिकतम 12 मीटर गोलाई क्षेत्र में लॉन के अतिक्रमण करने का खुलासा हुआ था। लोकनिर्माण विभाग क्रमांक 1 के मालिकाना अधिकार की इस जमीन पर करीब 35 मीटर लंबाई क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई आरंभ की गई है। बुधवार की सुबह कड़े पुलिस बंदोबस्त में अतिक्रमण वाले इलाके को चिन्हित कर दिया गया था। इसके बाद देर शाम लोकनिर्माण विभाग क्रमांक- 1 के कार्यकारी अभियंता अभिजीत कुचेवार, उप अभियंता नितिन बाराहाते, कनिष्ठ अभियंता मयूर ढेंंगरे के नेतृत्व में लॉन के अतिक्रमण को हटाकर खाली कराया गया। करीब दो जेसीबी की सहायता से करीब 35 मीटर क्षेत्र को मुक्त कराकर गड्‌डा बना दिया गया है। इस गड्‌डे में जल्द ही सुरक्षा दीवार को बनाने की जानकारी लोकनिर्माण कार्य विभाग के अधिकारियों ने दी है।

कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे की शिकायत : फुटाला के बड़े हिस्से में जबरन अतिक्रमण कर पूर्व नगरसेवक कमलेश चौधरी पर आलीशान लॉन चलाने का आरोप कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे और अन्याय निवारण मंच की अध्यक्ष ज्वाला धोटे ने लगाया था। इस मामले में जिला प्रशासन, लोकनिर्माण विभाग और मत्स्यविज्ञान विद्यापीठ प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। इतना ही नहीं, इस मामले में जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से भी शिकायत की गई, इसके बाद पालकमंत्री बावनकुले ने पिछले दिनों मुंबई में बैठक लेकर लोकनिर्माण विभाग समेत अन्य विभागों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।


Created On :   6 March 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story