Nagpur News: फिर शहर की हवा में जहर, वायु गुणवत्ता खराब होने पर जांच का निर्देश

फिर शहर की हवा में जहर, वायु गुणवत्ता खराब होने पर जांच का निर्देश
  • नीरी की वैज्ञानिक को दी जिम्मेदारी
  • मनपा को तत्काल उपाययोजना का निर्देश

Nagpur News. देश में हरियाली के मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाले शहर में अचानक वायु गुणवत्ता फिर से खराब हो गई। उपराजधानी में रास्तों, इमारतों के साथ ही व्यावसायिक संकुलों का निर्माण कार्य जारी है। पिछले साल मनपा प्रशासन ने शहर में वायु गुणवत्ता को सुधारने के लिए कड़ी नियमावली को लागू किया था। इसके तहत निर्माणकार्य स्थलों पर पानी की छिंड़काव, ग्रीन शेड लगाने की अनिवार्यता की गई थी, लेकिन मनपा प्रशसान से कड़ी निगरानी और कार्रवाई के अभाव में धड़ल्ले से शहर में धूल कण बढ़ रहा है। खुले में निर्माणकार्य, रास्तों पर धूल, वाहनों की भीड़ से गुणवत्ता खराब हो रही है। पिछले 48 घंटों में वायुगुणवत्ता खराब होने को लेकर सतत निगरानी के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने मनपा को उपाययोजना करने का निर्देश दिया है। वाहनों के प्रदूषण और कचरे को जलाने से स्थिति खराब हो रही है।

उपराजधानी में पिछले 48 घंटों में वायु गुणवत्ता खराब होने से नागरिकों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। सूक्ष्म धूलकणों के अचानक हवा में बढ़ने से नागरिकों की स्थिति खराब हो रही है।निर्माणकार्य स्थलों पर खुले में काम, वाहनों की भीड़, सफाई गतिविधि से एक्यूआई 200 से अधिक हो गया है। शहर के चौराहों पर जाम और वाहनों की भीड़ से प्रदूषण स्तर लगातार बढ ़रहा है। एमपीसीबी के अधिकारियों ने मनपा को उपाययोजना करने क निर्देश दिया है। वहीं मनपा की अधिकारी का दावा है कि अचानक धूलकणों के बढ़ने के कारणों को खोजने के लिए नीरी की वरिष्ठ वैज्ञानिक को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही निर्माणकार्य स्थलों पर कड़ी निगरानी भी की जा रही है।

पिछले 48 घंटों में शहर के 4 स्टेशनों की स्थिति

दिनांक स्थान एक्यूआई

24 जनवरी अंबाझरी 208

24 जनवरी महल 232

24 जनवरी जीपीओ 206

24 जनवरी रामनगर 225

एक्यूआई के मानक

0 से 50 बेहतर स्थिति

51 से 100 संतोषजनक स्थिति

101 से 200 अस्थमा, हदयरोगियों को सांस लेने में दिक्कत

201 से 300 सांस लेने में दिक्कत

301 से 400 बेहद खराब स्थिति

401 से 500 अत्यंत खतरनाक स्थिति

मनपा को तत्काल उपाययोजना का निर्देश

हेमा देशपांडे, प्रादेशिक अधिकारी, एमपीसीबी के मुताबिक शहर में सतत निगरानी में वायुगुणवत्ता की स्थिति खराब होने का खुलासा हो रहा है। ऐसे में शहर में तत्काल उपायोजना करने को लेकर मनपा प्रशासन को निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही शहर में रास्तों की सफाई, निर्माणकार्य स्थलों पर कड़ी निगरानी कर धूलकणों को प्रभावी रूप से रोकने को लेकर पहल करने का भी निर्देश दिया है।

नीरी को जांच की जिम्मेदारी

श्वेता बनर्जी, समन्वयक, एनकैप, मनपा के मुताबिक शहर में अचानक से किसी विशेष दिन ही वायुगुणवत्ता की स्थिति खराब हो जाती है। मनपा से लगातार उपाययोजन करने के साथ ही रास्तों की सफाई, निर्माणकार्य स्थलों पर भी निगरानी की जा रही है। अचानक वायुगुणवता के खराब होने को लेकर नीरी की वरिष्ठ वैज्ञानिक संगीता गोयल को कारणों की खोज करने की जिम्मेदारी दी गई है।


Created On :   24 Jan 2025 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story