Nagpur News: फिल्म निर्माता से 30 लाख की धोखाधड़ी, 2 करोड़ का कर्ज दिलाने के बदले मांगे थे 40 लाख रुपए

फिल्म निर्माता से 30 लाख की धोखाधड़ी, 2 करोड़ का कर्ज दिलाने के बदले मांगे थे 40 लाख रुपए
  • 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
  • 300 करोड़ रुपए तक प्राइवेट फाइनेंस से दिलाने का दिया झांसा
  • आरोपियों ने शिकायत करने पर दी धमकी

Nagpur News शहर के एक फिल्म निर्माता को दो करोड़ रुपए दिलाने का झांसा देकर उनसे 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में फिल्म निर्माता अमित परमेश्वर धुपे (44) की शिकायत पर अंबाझरी पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में नीलम शिव, दिलीप पांडुरंग वानखेड़े और उसका बेटा शुभम वानखेड़े अकाेला निवासी है। आरोपियों को अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 2 के पुलिस निरीक्षक शुभांगी देशमुख के नेतृत्व में अकोला से गिरफ्तार कर अंबाझरी पुलिस के हवाले किया गया। आरोपियों से नकद जब्त किए जाने की जानकारी थानेदार विनायक कोल्हे ने दी है।

300 करोड़ का लालच : पुलिस के अनुसार रडके ले-आउट, एमआईडीसी, हिंगना रोड निवासी अमित धुपे का रामनगर चौक नागपुर स्थित तिरुपति एनक्लेव की दूसरी मंजिल पर 7 हार्स इंटरटेंमेंट प्रा. लि. कंपनी का प्रॉडक्शन हाउस का कार्यालय है। उन्होंने हिंदी फिल्म के लिए ऑडिशन लिया था। वह बैंक से कर्ज लेना चाहते थे। करीब 6 माह पहले उनकी मुलाकात नीलम शिव नामक मॉडल से हुई, तो उससे कर्ज के बारे में चर्चा की। उसने कहा कि उसके पार्टनर की सरकारी बैंक और राजनीतिक लोगों से अच्छा संपर्क है, वह 300 करोड़ रुपए तक प्राइवेट फाइनेंस से दिला सकते हैं। नीलम ने अमित को मोबाइल में कई नेताओं के फोटो दिखाकर विश्वास में ले लिया। उसके बाद अमित के कार्यालय में गजानन नगर अकोला निवासी दिलीप वानखेड़े को लेकर 14 सितंबर 2024 को पहुंची और मुलाकात कराई।

ताम-झाम से खा गए धोखा : दिलीप ने अमित से कहा कि उसका बेटा शुमम वानखेड़े अकोला की एक बैंक में क्षेत्रीय प्रबंधक है। वह 8 दिन में उन्हें क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट माइक्रो एंड इंटरप्राइजेस (सीजीटीएमएस) योजना अंतर्गत 2 करोड़ रुपए बिना कोई प्रापर्टी गिरवी रखें, तो दिला सकता है। दिलीप जब कार्यालय में आया था तो उसके साथ दो गनमैन भी थे, उसके ताम-झाम को देखकर अमित धोखा खा गए। 2 करोड़ के लिए आरोपियों ने 40 लाख रुपए की प्रोसेसिंग फीस मांगी। वह 30 लाख रुपए दिलीप को आरटीजीएस कर दिए और 10 लाख रुपए कर्ज मंजूर होने के बाद देने की बात की। 18 सितंबर को अमित, नीलम के साथ दिलीप के घर अकोला गए, वहां पर शुभम से परिचय हुआ। अमित के खाते में रुपए ट्रांसफर करने की बात की गई, लेकिन कोई रुपए ट्रांसफर नहीं हुए और आरोपियों ने बातचीत करनी बंद कर दी। उसके बाद अमित ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर आपबीती सुनाई। यह बात पता चलने पर दिलीप ने धमकी दी कि यह दुश्मनी महंगी पड़ेगी। 19 दिसंबर को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   21 Dec 2024 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story