Nagpur News: पेन ड्राइव से मचा राजनीतिक तूफान, शिंदे गुट के विधायकों ने किया आंदोलन

पेन ड्राइव से मचा राजनीतिक तूफान, शिंदे गुट के विधायकों ने किया आंदोलन
  • उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी
  • फडणवीस और शिंदे को झूठे मामले में फंसाने का आरोप

Nagpur News सत्ता पक्ष के हाथ लगे एक पेन ड्राइव ने राजनीतिक तूफान ला दिया है। शिवसेना शिंदे गुट के विधायकों ने विधान भवन परिसर में जोरदार आंदोलन किया। सत्ता पक्ष के विधायकों ने दावा किया कि तत्कालीन उद्धव सरकार ने तत्कालीन विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस व नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे को झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची थी। सरकार के इशारे पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह साजिश रचने का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। शिंदे गुट के विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर हाथ में तख्तियां लेकर आंदोलन किया आैर तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी की। -"उद्धव ठाकरे मुर्दाबाद, खाली डोके वरती पाय’ के नारे लगाए।

साजिश रचने का लगाया आरोप : शिवसेना शिंद गुट की विधायक मनीषा कायंदे, सुहास बाबर, किरण सामंत, निलेश राणे, चंद्रकांत सोनवणे, संजय गायकवाड़, बाबूराव कदम, मंजुला गावित व रमेश बोरनारे आंदोलन में शामिल हुए। आंदोलन में शामिल विधायकों ने कहा कि तत्कालीन उद्धव सरकार ने देवेंद्र फडणवीस व एकनाथ शिंदे को झूठे मामले में फंसाने की साजिश रची थी।

तत्कालीन डीजीपी का नाम भी पेन ड्राइव में आ रहा है। यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा था। पेन ड्राइव हाथ लगी है आैर उससे पूरी साजिश का खुलासा हो गया है। सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की अगुवाई में एसआईटी के गठन का आदेश दिया है। एसआईटी जांच में सच्चाई सामने आएगी आैर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Created On :   18 Dec 2024 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story