Nagpur News: पीएम ई-बस का पहला मान नागपुर को, मिलेंगी 40 बसें

पीएम ई-बस का पहला मान नागपुर को,  मिलेंगी 40 बसें
  • केंद्रीय टीम ने किया संयुक्त निरीक्षण
  • टीम ने मनपा के कार्य पर संतोष व्यक्त किया

Nagpur News केंद्र सरकार के पीएम ई-बस योजना के माध्यम से देश के विविध शहरों को विद्युत बसें उपलब्ध कराई जाएगी। विशेष यह कि पीएम ई-बस योजना का पहला मान नागपुर महानगर पालिका को मिलेगा। मई 2025 में मनपा को 40 ई-बसें प्राप्त होंगी। केंद्र सरकार के गृह निर्माण और शहरी व्यवस्था मंत्रालय, नई दिल्ली से नागपुर पहुंची केंद्रीय टीम ने काम का संयुक्त निरीक्षण किया। टीम ने मनपा के काम के प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

अनेक अधिकारी रहे मौजूद : केंद्र सरकार के गृह निर्माण और शहरी व्यवहार मंत्रालय, नई दिल्ली के डिप्टी टीम लीडर राम पौनिकर, वरिष्ठ परिवहन नियोजक अमनदीप कुमार, सलाहकार मिश्रा, जेबीएम कंपनी के कल्याण रेड्डी, सीईएसएल व बस आपूर्तिकर्ता वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को मनपा के विद्युत बस डिपो का संयुक्त निरीक्षण किया। इस अवसर पर परिवहन व्यवस्थापक विनोद जाधव, प्रशासकीय अधिकारी रवींद्र पागे, व्यवस्थापक (प्रशासन) विकास जोशी, व्यवस्थापक (ऑपरेशन) राजीव घाटोले, उपअभियंता केदार मिश्रा, यांत्रिकी अभियंता योगेश लुंगे, विद्युत अभियंता प्रशांत कालबांडे, राजस्व निरीक्षक समीर परमार उपस्थित थे।

खापरी, कोराड़ी डिपो का होगा विकास : शहर बस परिवहन के विस्तार को प्रोत्साहन व समर्थन देने के लिए केंद्र सरकार के गृहनिर्माण और शहरी व्यवहार मंत्रालय, नई दिल्ली की ओर से पीएम ई-बस सेवा योजना देश में चलाई जा रही है। इसमें नागपुर शहर के लिए 150 ई-बसें प्राप्त होंगी। इसके साथ खापरी डिपो और कोराडी डिपो दोनों का विकास भी मूलभूत सुविधा अंतर्गत किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से महावितरण अंतर्गत एचटी एंड एलटी इलेक्ट्रिक जोड़ने के लिए तथा स्थापत्य विषयक कामों को निधि उपलब्ध कराई जाएगी। उपरोक्त दोनों डिपो में से कोराडी डिपो अप्रैल 2025 के अंत तक तैयार किया जाएगा। महावितरण ग्रामीण (कोराडी) द्वारा कोराडी डिपो के लिए 33 केवी लोड हाईटेंशन का काम लगभग पूरा किया गया है। लोड लोटेंशन का व स्थापत्य विषयक का काम प्रगति पर है।

Created On :   15 Feb 2025 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story