- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पेड़ काटने पर 50 हजार रुपए लगेगा...
Nagpur News: पेड़ काटने पर 50 हजार रुपए लगेगा जुर्माना , राज्य सरकार का फैसला
- विधानसभा में विधेयक पेश, नगरीय क्षेत्र को अलग रखा जाएगा
- राज्य में जिला परिषद व पंचायत समिति के पदाधिकारियों के चुनाव की अवधि बढ़ेगी
Nagpur News पेड़ काटने पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की तैयारी राज्य सरकार ने की है। इस संबंध में विधानसभा में विधेयक पेश किया गया है। मंत्री चंद्रकांत पाटील ने विधानसभा विधेयक क्रमांक 25 पेश करते हुए कहा कि पेड़ों के संरक्षण के लिए सरकार ठोस उपाय योजना करना चाहती है। विधेयक के अनुसार पेड़ काटने पर 50 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान किया जा रहा है। इससे पहले पेड़ काटने पर एक हजार रुपए का जुर्माना अपर्याप्त है। विधेयक से नगरीय क्षेत्र को अलग रखा गया है। अधिकारी की अनुमति के बिना पेड़ काटने पर एक हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है। 1964 से यह अधिनियम लागू है। जुर्माना की रकम कम होने से अवैध पेड़ कटाई की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए अधिनियम में संशोधन कर जुर्माना बढ़ाया जाएगा।
राज्य में जिला परिषद व पंचायत समिति के पदाधिकारियों का चुनाव लंबित है। इस चुनाव के लिए राज्य सरकार अवधि बढ़ाएगी। इस संबंध में विधानसभा में विधेयक पेश किया गया है। सोमवार को मंत्री चंद्रकांत पाटील ने विधानसभा विधेयक क्रमांक 22 पेश करते हुए कहा कि राज्य में 8 जिला परिषदों के पदाधिकारियों के चुनाव लंबित है। इन समितियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, उपसभापति, विषय समिति सभापति के कार्यकाल अक्टूबर-नवंबर 2024 में समाप्त होने वाले थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इन समितियों के पदाधिकारियों के चुनाव नहीं हो पाए।
नगर परिषद चुनाव का भी समय बढ़ाया जाएगा : राज्य में 1946 नगर परिषदों में से 105 नगर परिषदों के चुनाव लंबित हैं। इनके चुनाव के लिए भी अवधि बढ़ाई जाएगी। विधानसभा विधेयक क्रमांक 23 महाराष्ट्र नगर परिषद, नगर पंचायत और औद्योगिक नगरी सुधार विधेयक 2024 पेश किया गया है।
Created On :   17 Dec 2024 12:20 PM IST