- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पब में हंगामे को लेकर पुलिस की जांच...
Nagpur News: पब में हंगामे को लेकर पुलिस की जांच शुरू , सीसीटीवी फुटेज खोेलेगा राज
- युवतियों ने शुरू किया हंगामा
- पहले भी कई पब में हंगामे हो चुके हैं
- सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के आदेश
Nagpur News अंबाझरी इलाके में पायरेटस पब में युवतियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद वहां देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग जमा हो गए। नौबत हमले तक पहुंच गई। इस मामले को लेकर अंबाझरी थाने में शिकायत किए जाने की जानकारी सामने आई है। अज्जू चौहान और अक्षय माधवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जमघट लगा रहता है : यह मामला आबिर की शिकायत पर दर्ज किए जाने की जानकारी मिली है। इस प्रकरण को लेकर अंबाझरी पुलिस ने हंगामा करने वालों की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए पब में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के आदेश पुलिस को वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए हैं। इस क्षेत्र में इसके पहले भी कई पब में हंगामे हो चुके हैं, लेकिन अंबाझरी पुलिस की कोई विशेष कार्रवाई नजर नहीं आने से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
इस क्षेत्र में किसी दिन कोई पब में बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। देर रात तक इस क्षेत्र में खुले पब के अंदर युवतियों और युवकों का जमघट लगा रहता है। संबंधित थाने का गश्ती दल भी देर रात तक खुले रहने वाले पबों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाती। वह पब के अंदर जाकर जांच भी नहीं करती है कि आखिर पब के अंदर क्या चल रहा है। हालांकि अंबाझरी क्षेत्र में पब का चलन तेजी से बढ़ रहा है।
Created On :   2 Jan 2025 1:47 PM IST