- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पारंपरिक परिधान में जमकर थिरके लर्न...
Nagpur News: पारंपरिक परिधान में जमकर थिरके लर्न विथ फन स्कूल के बच्चे - खूब बटोरी तालियां
- स्नेह सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न हुआ
- बीजेपी के पदाधिकारी हुए शामिल
- बच्चों ने प्रस्तुति से बांधा समां
Nagpur News : महंगाई के इस दौर में बच्चों को कम फीस में गुणवत्ता भरी शिक्षा मिले, इस उद्देश्य से श्री जगरामजी हेडाऊ बहु. शिक्षण संस्थान लर्न विथ फन स्कूल के माध्यम से सैंकड़ों बच्चों का भविष्य संवार रहा है। इसी कड़ी में स्कूल का वार्षिक उत्सव "स्नेह सम्मेलन" उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर नन्हें बच्चों ने अलग - अलग गीतों पर डांस किया। बच्चे एक से बढ़कर एक पारंपरिक परिधान में दिखाई दिए। इस दौरान खासकर छोटे बच्चों ने अंग्रेजी और हिन्दी में कविताएं पेश की। बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। शनिवार को आदर्श विनकर कॉलोनी के प्रांगण में कार्यक्रम रखा गया था। जहां सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे, जिन्होंने बच्चों की प्रतिभा को खूब सराहा। लर्न विथ फन स्कूल के अलावा संत कबीर प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर खूब तालियां बटोरीं।
सबसे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मध्य नागपुर भाजपा अध्यक्ष श्रीकांत आगलावे, पदाधिकारी राजेन्द्र धकाते, गिरधारी निमजे, रेखा निमजे भूमिपुत्र चंदूजी बिनेकर वस्ताद, नरेन्द्र पाठराबे, गिरधर पठराबे, प्रवीण सपारे, जगरामजी हेडाऊ, एडवोकेट अमानी कुरैशी, पत्रकार राजेश पौनेकर, शुभम धनोरे के अलावा पत्रकार तजिन्दर सिंह, विदर्भ नगर परिषद प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव प्रमोद देशमुख भी मौजूद थे।
इस मौके को खास बनाने के लिए संस्था के पदाधिकारी प्रकाश गोखले ने सभी अतिथियों का आभार जताया। साथ ही शिक्षकों का भी धन्यवाद किया, जिनकी मेहनत से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
आरती गोखले, तुलसा गोखले, राहुल कुरवे, मुख्याध्यापिका सुष्मा मुड़े, शिक्षिका लता गोन्नाड़े, रेखा धापोड़कर, हर्षिता निम्जे, नेहा, एकता गोखले, पूजा हेड़ाऊ, तृप्ती भंबरा, प्रतीक्षा, अर्चना, उषा धावड़े, गीता हेड़ाऊ, विद्या कुरवे, अश्विनी पराते, बेबीबाई धकाते, गंगा हेड़ाऊ खासतौर से मौजूद रहे।
Created On :   19 Jan 2025 7:18 PM IST