Nagpur News: अब घर बैठे ही कर सकेंगे ई-केवायसी, राज्य सरकार ने 31 मार्च तक मियाद बढ़ाई

अब घर बैठे ही कर सकेंगे ई-केवायसी, राज्य सरकार ने 31 मार्च तक मियाद बढ़ाई
  • सरकार ने सभी प्रकार के राशन कार्डों का ई-केवायसी करने का आदेश दिया
  • अब घर बैठे ही कर सकेंगे ई-केवायसी

Nagpur News. सरकार ने सभी प्रकार के राशन कार्डों का ई-केवायसी करने का आदेश दिया है। 28 फरवरी की डेडलाइन तय की गई थी आैर अभी भी 25 फीसदी लाभार्थियों का ई-केवायसी पूरा नहीं हो सका है। सरकार ने अब ई-केवायसी के लिए मोबाइल एप जारी किया है। इस एप पर जाकर लाभार्थी घर बैठकर ही ई-केवायसी कर सकते हैं।

92.27 फीसदी लाभार्थियों को मिला अनाज

फरवरी महीने में नागपुर शहर में 92.27 फीसदी लाभार्थियों को ही सरकारी अनाज मिल सका है। सर्वर डाउन होने व एप धीमी गति से चलने से 100 फीसदी अनाज वितरित नहीं हो सका है। सरकार ने शेष बचे 8 फीसदी लाभार्थियों को इस महीने एडजस्ट करने का कोई आदेश जारी नहीं किया है। राज्य की बात करें तो 86.64 फीसदी लाभार्थियों को ही सरकारी अनाज मिल सका है।

राशन कार्ड : राज्य सरकार ने 31 मार्च तक मियाद बढ़ाई

नागपुर शहर में 46 हजार 156 अंत्योदय, 3 लाख 79 हजार 833 प्राधान्य, 2 लाख 67 हजार 265 एनपीएच व 45 हजार 379 एपीएल (सफेद) कार्ड हैं। अंत्योदय व प्राधान्य को मुफ्त में सरकारी अनाज मिलता है। शहर में इनकी संख्या 4 लाख 25 हजार 989 है। सूत्रों के मुताबिक 70 फीसदी लाभार्थियों का ई केवायसी हुआ आैर अभी भी 30 फीसदी लाभार्थियों का ई-केवायसी बाकी है। सरकार इसके पूर्व दो बार ई केवायसी की मियाद बढ़ा चुकी थी आैर अब 28 फरवरी की डेडलाइन भी खत्म हो गई है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने 31 मार्च तक ई-केवायसी की मियाद बढ़ा दी है। लाभार्थी राशन दुकान जाकर ई-केवायसी कर सकते हैं। इसके अलावा मेरा ई केवायसी एप या आधार फेस आरडी सर्विस एप्प पर जाकर भी ई-केवायसी की जा सकती है।

Created On :   2 March 2025 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story