Nagpur News: नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार कल

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार कल
  • स्वच्छता अभियान चलाकर होगी कार्यक्रम की शुरुआत
  • स्वास्थ्य जांच कर दी जाएगी नि:शुल्क दवा
  • समाज के होनहारों का होगा सत्कार

Nagpur News श्री संत गाडगे महाराज बहुद्देशीय विकास मंडल व महाराष्ट्र राज्य धोबी परिट, वरठी सर्व भाषिक समाज महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में आज 20 दिसंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

श्री संत गाडगे महाराज बहुद्देशीय विकास मंडल, जानकी नगर, विट्‌ठल नगर में श्री कृपा हास्पिटल म्हालगी हिम्पाम संगठन की ओर से शिविर में हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, रक्तसमूह, रक्तदाब आदि की जांच कर मरीजों को दवा दी जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे स्वच्छता अभियान से होगी। संत गाडगे बाबा की मूर्ति की पूजा अर्चना पश्चात शिविर की शुरुआत होगी। दोपहर में भजन व गोपाल काला होगा। शाम 5 बजे मेधावी विद्.ार्थियों का सत्कार होगा। महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

समाज के अध्यक्ष डी.डी. सोनटक्के, दयाराम हिवरकर, अशोक क्षीरसागर, आशीष निंबुरकर, संदीप खेडकर, भैय्याजी रोहणकर, माणिकराव भोस्कर, मंशाराम हिवरकर, डॉ. राजेश क्षीरसागर, प्रमोद बडनाग, संजय क्षीरसागर, उज्जवला कामरकर, नंदा क्षीरसागर, जया मोतीकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं।

Created On :   19 Dec 2024 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story