- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ड्रग्स विक्रेता को पुलिस ने माल के...
Nagpur News: ड्रग्स विक्रेता को पुलिस ने माल के साथ पकड़ा , फरार साथी की तलाश जारी
- गंगाबाई घाट रोड पर पुलिस ने छापा मारा
- नशीला पदार्थ और मोबाइल जब्त
Nagpur Newsशुक्रवार के तड़के अपराध शाखा के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने मानेपुरा चौक से गंगाबाई घाट रोड पर पुलिस ने छापा मारकर ड्रग्स विक्रेता को धर दबोचा । कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कर उससे नशीला पदार्थ और मोबाइल जब्त किया गया है। उसके फरार साथी की तलाश जारी है।
अपराध शाखा का मादक पदार्थ विरोधी दस्ता शुक्रवार के तड़के करीब तीन बजे के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के मानेपुरा चौक से गंगाबाई घाट रोड पर असमाजिक तत्वों की तलाश में गश्त लगा रहा था। उस दौरान उन्हें ड्रग्स विक्रेता यश दीपक इंगाेले (22) संदिग्ध स्थिति में जाते हुआ दिखा। उसे रोककर पूछताछ की गई तो टालमटोल जवाब देने लगा । तलाशी लेने पर उसकी जेब से 59 ग्रॉम एमडी (मॅफेडाॅन ) नामक ड्रग्स मिला है। पूछताछ के दौरान उसने यह भी बताया कि वह ड्रग्स अपने साथी धीरज मलिक स्विपर कालोनी गंगाबाई घाट निवासी के साथ करता है। इस कारण पुलिस ने उसके घर में भी छापा मारा है,लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है। घटित प्रकरण से दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ विरोधी कानून के तहत धारा 8 (क),22(क)29 के अनुसार संबंधित थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। इस बीच यश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ड्रग्स और मोबाइल ऐसे कुल 6 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। उसके मोबाइल को खंगाला जा रहा है। उससे और भी ड्रग्स विक्रेताओं का सुराग मिलने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि उसके पहले हुई ड्रग्स विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई से समय समय पर कई बार यह खुलासा हुआ है कि आरोपियों के मुंबई में तगड़े संपर्क सूत्र है। उनके जरिए से शहर में ड्रग्स की तस्करी करने का खुलासा हुआ है। पूर्व में मुंबई से भी कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर नागपुर लाया जा चुका है। ताजा मामले में भी यश ने कहा से और किसकी मदद से ड्रग्स खरीदी किया उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। इस बीच शुक्रवार की दोपहर उसे संबंधित अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया है। उसके फरार साथी की तलाश में उसके होने के संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस आयुक्त डॉ.रविंद्र सिंगल,सह पुलिस आयुक्त निसार तांबोली,अपराध शाखा के उपायुक्त राहुल माखनीकर,सहायक उपायुक्त अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ विरोधी दस्ते के पुलिस निरीक्षक गजानन गुल्हाने और उनकी टीम ने कार्रवाई की है।
Created On :   6 Dec 2024 4:02 PM IST