Nagpur News: फडणवीस व पटोले के निर्वाचन क्षेत्र में वंचित बहुजन आघाड़ी का उम्मीदवार घोषित

फडणवीस व पटोले के निर्वाचन क्षेत्र में वंचित बहुजन आघाड़ी का उम्मीदवार घोषित
  • उम्मीदवार के नाम के साथ जाति का भी उल्लेख
  • विधानसभा चुनाव की शुरू हुई तैयारी

Nagpur News विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के बीच उम्मीदवार चयन व सीट साझेदारी की चर्चाओं के बीच वंचित बहुजन आघाडी ने 11 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम नागपुर व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के निर्वाचन क्षेत्र साकोली के लिए भी उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने शनिवार को सूची जारी कर कहा है कि चुनाव तैयारी के तहत वंचित आघाडी ने हर क्षेत्र में प्रचार कार्य भी जल्द ही आरंभ करने की योजना बनायी है।

ये हैं उम्मीदवार : विनय भांगे दक्षिण-पश्चिम नागपुर विधानसभा क्षेत्र, अविनाश नन्हे साकोली, सवित मुंढे सिंदखेडराजा, शमिभा पाटील रावेर, नीलेश विश्वकर्मा धामणगांव रेलवे, फारुक अहमद नांदेड, शिवा नरंगले लोहा, विकास दांडगे छत्रपति संभाजीनगर पूर्व, किशन चव्हाण शिवगांव व संग्राम माने खानापुर विधानसभा क्षेत्र से वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

प्रमुख गठबंधनाें से भी संपर्क में : चुनाव तैयारी के तहत वंचित बहुजन आघाडी प्रमुख गठबंधन महायुति व महाविकास आघाडी के भी संपर्क में है। स्वयं प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि वे महाविकास आघाडी के साथ सम्मानजनक सीट साझेदारी करने को तैयार है। लेकिन आघाडी की बैठक में भी उन्हें नहीं बुलाया जा रहा है। लिहाजा वंचित बहुजन आघाडी अन्य दलों के साथ मिलकर विधानसभा की सभी 288 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। 2019 के विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर कांग्रेस की पराजय के लिए वंचित बहुजन आघाडी काे जिम्मेदार ठहराया गया था। आघाडी के 2 उम्मीदवार जीते भी थे। लेकिन लोकसभा चुनाव में वंचित आघाडी पिछड़ गई। यहां तक कि अकोला लोकसभा क्षेत्र में स्वयं प्रकाश आंबेडकर पराजित हो गए ।

मनसे के बाद दूसरा प्रमुख दल : राज्य में नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकता है। हालांकि अब तक चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले प्रमुख राजनीतिक दल विविध विकास कार्यों व अन्य तैयारियों के संबंध में कार्य को पूरा करने में लगे हैं। लेकिन चुनाव की घोषणा के पहले ही क्षेत्रीय दल उम्मीदवार घोषित करने लगे हैं। राज ठाकरे के नेतृत्व की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 7 से अधिक उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इनमें चंद्रपुर के राजुरा व वर्धा जिले के विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार का नाम शामिल है। उम्मीदवार घोषित करने के मामले में मनसे के बाद वंचित आघाडी दूसरा प्रमुख दल है।

Created On :   21 Sept 2024 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story