Nagpur News: नायलॉन मांजा विक्रेताओं पर फिर गिरी गाज , 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नायलॉन मांजा विक्रेताओं पर फिर गिरी गाज , 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • एक आरोप चकमा देकर हुआ फरार
  • कार सहित माल भी जब्त
  • नायलॉन मांजा विक्रेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई

Nagpur News शहर पुलिस के अलग-अलग दस्ते ने बुधवार को नायलॉन मांजा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 166 चक्रियों व अन्य सामग्री सहित करीब 8 लाख 72 हजार रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले में एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-1, सामाजिक सुरक्षा दस्ते और मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने कार्रवाई की। पशु-पक्षी से लेकर इंसान के लिए घातक नायलॉन मांजा के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है, इसके बावजूद शहर में नायलॉन के मांजे की बिक्री करने वालों पर अंकुश नहीं लग रहा है।

कार में मिलीं 101 चक्रियां : अपराध शाखा पुलिस विभाग के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनेगांव इलाके में स्वीफ्ट कार को रोका। कार चालक साहिल विवेक ठाकरे (23) अभिनव काॅलोनी, सोमलवाडा निवासी की कार से प्रतिबंधित मांजे की 101 चक्रियां, कार क्रमांक एमएच 31 एफआर 7405, मोबाइल फोन सहित करीब 6.84 लाख रुपए का मांजा जब्त किया गया। पुलिस दस्ते ने आरोपी को माल के साथ सोनेगांव पुलिस के हवाले कर दिया है।

11 दिनों में 13 आरोपी गिरफ्तार : शहर की अपराध शाखा पुलिस विभाग ने 11 दिनों में नायलॉन मांजे की कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 16 लाख रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-1, 2, 3,4 और 5 ने विविध स्थानों पर की है। अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में विविध यूनिट के अधिकारी, कर्मचारी कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

जरीपटका में कार्रवाई : पुलिस के अनुसार प्रतिबंधित नायलॉन मांजा बेचने वाले आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-1 के दस्ते ने जरीपटका इलाके में आरोपी प्रज्वल बंसीलाल खांडेकर (23) के घर छापेमारी कर 41 नग नायलॉन मांजा सहित करीब 61 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया। आरोपी जरीपटका में मोहन रंगारी के घर प्लॉट नंबर 72, दयालू हाउसिंग सोसाइटी जुना जरीपटका में किराए से रहता है। प्रज्वल के फरार साथी आतिफ मोमिनपुरा निवासी की तलाश पुलिस कर रही है।

कोराडी की घटना : अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 4 के दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 40 सीई 3348 को रोका। वाहन चालक आरोपी सुजल श्यामराव लोखंडे (19) श्रीवास नगर झोपड़पट्टी, कोराडी निवासी से प्रतिबंधित नायलाॅन मांजे की 24 चक्री, दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन सहित करीब 1 लाख 26 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ कोराडी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   12 Dec 2024 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story