- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जिला परिषद की सभा में नामांतरण पर...
Nagpur News: जिला परिषद की सभा में नामांतरण पर बवाल, मालिकाना अधिकार को लेकर उठे सवाल
- कुही में दुय्यम निबंधक कार्यालय की नवनिर्मित इमारत का मामला
- जिला परिषद की आमसभा में पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस
Nagpur News कुही में दुय्यम निबंधक कार्यालय की इमारत बनकर तैयार हो गई है। सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग ने इमारत का निर्माण कार्य किया। अब इमारत की जमीन के नामांतरण का पेंच फंस गया है। जिला परिषद प्रशासन ने आमसभा के एजेंडे पर नामांतरण को अनुमति का प्रस्ताव रखा। इस विषय पर कुही पंचायत समिति सभापति ने जमीन के मालिकाना अधिकार को लेकर आपत्ति दर्ज करने पर बवाल हो गया। अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे ने इस विषय में प्रशासन को जांच के बाद उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निर्माण के पहले अनुमति जरूरी : कुही में दुय्यम निबंधक कार्यालय का जिस जमीन पर निर्माण किया गया, उस जमीन पर जिला परिषद का मालिकाना अधिकार बताया जाता है। नियम के अनुसार इमारत का निर्माण करने से पहले अनुमति लेनी अपेक्षित है। इमारत का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद नामांतरण के लिए अनुमति का प्रस्ताव लाया गया, इसका मतलब पहले बिना अनुमति के इमारत का निर्माणकार्य किया गया।
कुही में दुय्यम निबंधक कार्यालय का जिस जमीन पर निर्माण किया गया, उस जमीन पर जिला परिषद का मालिकाना अधिकार बताया जाता है। नियम के अनुसार इमारत का निर्माण करने से पहले अनुमति लेनी अपेक्षित है। इमारत का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद नामांतरण के लिए अनुमति का प्रस्ताव लाया गया, इसका मतलब पहले बिना अनुमति के इमारत का निर्माणकार्य किया गया।
जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश : सदस्य अरुण हटवार ने कहा कि यह गंभीर प्रकरण है। इमारत के निर्माण की अनुमति किसने दी, इसका जवाब सदन में पेश करने की मांग करने पर प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया। जिप अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे ने उसे गंभीरता से लेकर प्रशासन को योग्य जांच करने के बाद ही आगे की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
Created On :   3 Jan 2025 1:26 PM IST