Nagpur News: नागपुर यूनिवर्सिटी में 440 करोड़ में बनेंगे दो नए हॉस्टल

नागपुर यूनिवर्सिटी में 440 करोड़ में बनेंगे दो नए हॉस्टल
  • जी-10 और जी-7 इमारत को मंजूरी
  • यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिलेगी सुविधा

Nagpur News राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों में अध्ययनरत छात्रों के लिए दो नए हॉस्टल बनाए जाएंगे। विवि के अपर और लोअर हॉस्टल की जगह अब जी-10 और जी-7 हॉस्टल बनेंगे। इसे इमारत निर्माण समिति की मंजूरी दी गई है। जी-10 हॉस्टल को 230 करोड़ और जी-7 होस्टल को 210 यानी निर्माण के लिए कुल 440 करोड़ खर्च किए जाएंगे। सीनेट सभा में पूछे गए सवाल पर कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे ने यह जानकारी दी। जी-10 में 1400 छात्रों की क्षमता और जी-7 हॉस्टल की क्षमता 900 से 1 हजार तक रहेगी। अब व्यवस्थापन परिषद की मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव भेजा गया है। साथ ही इमारत निर्माण के लिए आर्किटेक्ट भी नियुक्त किया गया है।

बदहाल स्थिति, कार्रवाई नहीं : नागपुर विवि में पढ़ने वाले बाहर गांव के छात्रों के लिए अपर और लोअर दो ब्वॉयज हाॅस्टल और गांधी नगर में एक गर्ल्स हॉस्टल है, लेकिन यह हॉस्टल बदहाल स्थिति में हैं। दिन-प्रतिदिन छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पिछले वर्ष 200 लड़के और 200 लड़कियों की क्षमता वाले नए हॉस्टल कैम्पस परिसर में बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 2 जनवरी को हुई सीनेट की सभा में सदस्य डॉ. ओमप्रकाश चिमनकर ने हॉस्टल के आधुनिकीकरण और नए हॉस्टल बनाने पर पुन: प्रस्ताव रखा था। इसको गंभीरता से लेते हुए कुलसचिव ने दो नए हॉस्टल बनाए जाने की जानकारी दी है।

समिति करेगी समस्याओं का समाधान : वर्तमान स्थिति में हॉस्टल में आने वाली समस्या हल करने पर डॉ. राजू हिवसे ने कहा कि हॉस्टल के छात्रों को आने वाली समस्या का समाधान करने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा सलाहकार समिति गठित की गई है। इस समिति में सीनेट सदस्य, यूनिवर्सिटी प्रशासन अधिकारी और छात्र प्रतिनिधि रहते हैं। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को खाने से लेकर अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हुईं तो, इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए समिति द्वारा यूनिवर्सिटी को इसकी जानकारी दी जाती है और तत्काल समाधान करने की मांग की जाती है। इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा समाधान पर उचित कदम उठाए जाते है।

प्रवेश द्वारों के पास लगे स्पीड ब्रेकर : नागपुर विवि का परिसर नागपुर अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग और अंबाझरी मार्ग पर भी है। कैंपस में रोजाना बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और कर्मचारी आते हैं। इस सड़क पर बड़ी संख्या में तेज गति से वाहन चलते हैं। अब तक परिसर के दोनों प्रवेश द्वारों के पास दो से तीन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए विश्वविद्यालय के दोनों प्रवेश द्वारों के सामने स्पीड ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी मांग डॉ. ओमप्रकाश चिमनकर ने प्रस्ताव में की थी। इस पर जवाब में डॉ. राजू हिवसे ने कहा कि दोनों प्रवेश द्वार के सामने स्पीड ब्रेकर लगाने की कार्रवाई पूरी की गई है।

Created On :   4 Jan 2025 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story