- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर विधानमंडल सत्र के पहले दिन...
Nagpur News: नागपुर विधानमंडल सत्र के पहले दिन महाराष्ट्रवादी चले जाओ की गूंज
- एक सप्ताह अधिवेशन लेकर औपचारिकता निभाने का आरोप
- विदर्भवादियों ने दिया धरना, निकाला मोर्चा
- स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा
Nagpur News विधानमंडल अधिवेशन के पहले दिन विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने विधान भवन पर मोर्चा स्वतंत्र विदर्भ की आवाज बुलंद की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्रवादी चले जाओ और अबकी बार विदर्भ की सरकार का नारा बुलंद किया। विदर्भ में किसान आत्महत्या, सोयाबीन और कपास के अल्प दाम, अधूरा गोसीखुर्द प्रकल्प, विदर्भ के गांवों का पिछड़ापन, तकनीकी विद्यार्थियों की बेरोजगारी, सांप वन्यजीव हैं, फिर भी उसके काटने से मृत्यु होने पर आर्थिक मदद क्यों नहीं, एक सप्ताह अधिवेशन लेकर औपचारिकता निभाई जा रही। सरकार से इन 7 सवालों पर जवाब मांगा गया।
यह रहीं प्रमुख मांगें : किसानों की कर्जमुक्ति, बिजली की दर वृद्धि रद्द करो, कृषि पंप को दिन का लोडशेडिंग मुक्त करो, स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का निर्णय पीछे लो, विदर्भ वैधानिक मंडल नहीं चाहिए, अनाज पर जीएसटी बंद करो, सांप काटने पर मरने वालों को वन्यजीव के तर्ज पर आर्थिक मदद मिलनी चाहिए, अतिवृष्टि से फसल के नुकसान की भरपाई दो, फसल बीमा का तत्काल लाभ मिलना चाहिए, कपास और सोयाबीन को अन्य राज्यों की तरह 30 फीसदी भाव बढ़ाआे, दोपहिया पर चालक के पीछे सवार व्यक्ति को हेलमेट सख्ती बंद करो आदि मांगें की गई।
यह हुए शामिल : आंदोलन में विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के नेता एड. वामनराव चटप, डॉ. श्रीनिवास खांदेवाले, अरुण केदार, मुकेश मासुरकर, पूर्व विधायक उपेंद्र शेंडे, तात्यासाहब मत्ते, सुनील चोखारे, प्रभाकर कोंडबत्तूनवार, नासीर जुम्मन शेख, अशोक पोरेड्डीवार, कृष्णा भोंगाड़े, गोविंद चव्हाण, मधुसुदन कोवे, मनीषा तिरपुड़े, विजय नवखरे, प्रशांत नखाते, ज्योति खांडेकर, गणेश कुसराम, सुदाम राठोड़, राजेंद्र आगरकर, कपिल इद्दे, अंकुश वाघमारे, रीयाज खान, गुलाब धांडे, भाऊराव वानखेड़े आदि समेत हजारों विदर्भवादी सहभागी हुए।
Created On :   17 Dec 2024 11:50 AM IST