Nagpur News: नागपुर विधान भवन में बढ़ती भीड़ पर मुख्यमंत्री फडणवीस की नसीहत का कोई असर नहीं

नागपुर विधान भवन में बढ़ती भीड़ पर मुख्यमंत्री फडणवीस की नसीहत का कोई असर नहीं
  • मुंबई में विधान भवन बढ़ती भीड़ पर जताई थी चिंता
  • अधिकारियों ने विधायकों को चुनिंदा पास ही जारी किए गए

Nagpur News सोमदत्त शर्मा . हाल ही में मुंबई में हुए विधानमंडल के विशेष सत्र में लोगों की उमड़ी भारी भीड़ पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चिंता जताई थी। फडणवीस ने इस भीड़ के लिए सभी दलों के विधायकों को जिम्मेदार ठहराया था। अब इस तरह की भीड़ नागपुर विधानमंडल में शीतकालीन सत्र में भी देखने को मिल रही है। विधान भवन के भीतर हालात इस तरह के हो गए हैं कि लोगों का चलना दूभर हो गया है। सबसे ज्यादा भीड़ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के केबिन के बाहर ही देखने को मिल रही है। ऐसा उस समय देखने को मिल रहा है जब विधान भवन के अधिकारियों ने विधायकों को चुनिंदा पास ही जारी किए गए हैं।

गुरूवार को दोपहर दो बजे के करीब मंत्रालय की दो वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री फडणवीस के केबिन से बाहर गुजर रहीं थीं तभी पहले से ही फडणवीस के केबिन के बाहर मौजूद लोगों की भीड़ में ये दोनों अधिकारी फंस गईं। बड़ी मुश्किल से मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद यह दोनों महिला अधिकारी वहां से निकल पाईं। ऐसा ही नजारा पिछले कई दिनों से पूरे विधान भवन परिसर में देखने को मिल रहा है। विधान भवन परिसर में बढ़ती भीड़ पर एक रोचक जानकारी भी सामने आई है। दरअसल विधायकों और मंत्रियों को अपने समर्थकों को विधान भवन के अंदर लाने के लिए चुनिंदा पास ही दिए जाते हैं। जब विधायकों के समर्थक इन पास के जरिए अंदर आ जाते हैं तो बाकी के बचे समर्थकों को इन्हीं पास के जरिए विधान भवन के दोबारा अंदर ले आते हैं। जिसकी वजह से कम पास जारी करने के बाद भी ज्यादा संख्या में लोग अंदर आ रहे हैं।

पिछले विधानमंडल सत्र में फडणवीस ने उठाए थे सवाल : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस महीने मुंबई में विधानमंडल के विशेष सत्र में उन विधायकों को आड़े हाथों लिया था, जो विधानसभा में अपने समर्थकों की भीड़ के साथ आते हैं। फडणवीस ने विधान भवन में बढ़ती भीड़ पर कहा था कि, "हम विधानसभा को बाजार नहीं बना सकते।" फडणवीस ने विधान भवन में भीड़ प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा था कि, "अगर विधान भवन में इतनी भीड़ रहेगी, तो सदन ठीक से कैसे चलेगा?" उन्होंने अपील की थी कि हमें विधान भवन परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने चाहिए, ताकि सदन का कामकाज सुचारु रूप से चल सके। फडणवीस की इस नसीहत का नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र में कोई असर नहीं देखने को मिला है।

Created On :   19 Dec 2024 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story