Nagpur News: नागपुर विधान भवन के विस्तार को हरी झंडी, उद्योग विभाग ने जारी की एनओसी

नागपुर विधान भवन के विस्तार को हरी झंडी, उद्योग विभाग ने जारी की  एनओसी
  • खाद्यान्न आपूर्ति विभाग परिसर में जाएगा शासकीय मुद्रणालय
  • जगह की तलाश काफी समय से चल रही थी
  • 9670 वर्ग मीटर में बनेगी बहुमंजिला इमारत

Nagpur News विधान भवन के विस्तार का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सिविल लाइंस स्थित शासकीय मुद्रणालय की 9,670 वर्ग मीटर जगह पर राज्य विधान भवन का विस्तार किया जाएगा। उद्योग विभाग ने इसके लिए एनओसी जारी कर दी है। शासकीय मुद्रणालय को समीप ही खाद्यान्न आपूर्ति विभाग के परिसर में जगह दी गई है।

तलाश काफी समय से जारी थी : विधान भवन के विस्तार के लिए जगह की तलाश काफी समय से चल रही थी। विधान भवन के समीप ही जगह देखी जा रही थी। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने निजी तौर पर इसमें दिलचस्पी ली थी। उद्योग ‌विभाग ने एनआेसी जारी करने के बाद अब जिला प्रशासन की तरफ से आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शाासकीय मुद्रणालय को सिविल लाइंस स्थित खाद्यान्न आपूर्ति विभाग परिसर के गोदामों में 9670 वर्ग मीटर जगह दी जा रही है। इस जगह को शासकीय मुद्रणालय को हस्तांतरित करने के लिए विभागीय आयुक्त व जिलाधीश स्तर पर आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

भविष्य के हिसाब से निर्माण : अगले 50 वर्षों को ध्यान में रखते हुए नया विधान भवन बनाया जाएगा। विधान भवन क्षेत्र में सभी बैरकों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। सेंट्रल हॉल के समीप दो 15 मंजिला टावर (प्रशासनिक भवन) बनाने की योजना है। तल मंजिल पर सभागार व कक्ष, पहले मंजिल पर सेंट्रल हॉल और दूसरे माले पर विधान सभा होगी। मेट्रो के कारण एफएसआई बढ़ने से नए जगह की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Created On :   2 April 2025 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story