Nagpur News: नागपुर-वर्धा मार्ग पर वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

नागपुर-वर्धा मार्ग पर वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत
  • सड़क पार करते समय हादसा
  • अज्ञात वाहन की चपेट में आया
  • अधिक रक्तस्त्राव होने से मौत

Nagpur News सोमवार को नागपुर-वर्धा महामार्ग पर सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर लगने से तेंदुए की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा कर तेंदुए का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सोमवार को तड़के 5.15 बजे नागपुर-वर्धा महामार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल तेंदुए की अत्याधिक रक्तस्त्राव होने से मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. शिल्पा मून, डॉ. मीना काले, डॉ. करन मोहिते ने केलझर के पास जाकर घटनास्थल का जायजा लिया। पश्चात वर्धा के उपवनसंरक्षक हरवीर सिंह, सहायक वनसंरक्षक द्यानंद कोकरे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी, हिंगणी अक्षय आगाशे आदि की मौजूदगी में तेंदुए का पोस्टमार्टम किया गया। मानद वन्यजीव रक्षक कौशल्य मिश्र व कौस्तुभ गावंडे मौजूद थे।

करंट लगने से मजदूर की मौत : निर्माणकार्य स्थल पर करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई। एमआईडीसी थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया। हिंगना रोड पर रायसोनी ग्रुप द्वारा श्रद्धा इंफ्रा प्रोजेक्ट की इमारत का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणकार्य स्थल पर प्रकाश बेटलुकोल (19), मध्य प्रदेश के सतना जिला अंतर्गत सुरदाह निवासी रविवार को दोपहर करीब 3.30 बजे वॉटर प्रूफिंग का काम कर रहा था। इस दौरान ब्रेकर मशीन का प्रकाश को करंट लगा और उसकी मौत हो गई। हादसे से वहां मौजूद अन्य मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। आरोप है कि, सुरक्षा में लापरवाही बरतने से प्रकाश की जान गई।


Created On :   29 Oct 2024 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story