Nagpur News: नागपुर से छत्तीसगढ़ के लिए निकली बस हाइजैक , नकाबपोशों ने की लूटपाट

नागपुर से छत्तीसगढ़ के लिए निकली बस हाइजैक , नकाबपोशों ने की लूटपाट
  • चार नकाबपोशों ने यात्रियों को धमकाया
  • राजनांदगांव पुलिस को शिकायत
  • नागपुर पुलिस भी सक्रिय

Nagpur News नागपुर से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुई निजी ट्रैवल्स बस को चार नकाबपोशों ने हाइजैक कर उसमें सवार यात्रियों से लूटपाट की। नागपुर के समीप हुई इस घटना की छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शिकायत की गई है। नकाबपोशों का सुराग नहीं मिला है।

बस को रोका और सवार हो गए : निजी ट्रैवल्स कंपनी जागीरदार की बस नागपुर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए चलती है। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे के दौरान कुछ यात्रियों को लेकर बस बिलासपुर के लिए रवाना हुई। कुछ घंटे बाद भी बीच रास्ते में चार नकाबपोश युवकों ने बस को रोका और सवार हो गए। चालक, कंडक्टर व यात्रियों को धमकाते हुए बस को हाइजैक करने की बात बताई। उसके बाद यात्रियों से नकदी व अन्य कीमती माल लूट लिया। बस में ज्यादातर मजदूर वर्ग के होने से कुछ खास माल उनके हाथ नहीं लगा, लेकिन यात्री दहशत में रहे। कुछ दूर जाने के बाद सभी नकाबपोश युवक बस से उतर गए।

राजनांदगांव पहुंचने के बाद बस को थाने ले जाया गया। मामले की शिकायत की गई। वहां की पुलिस ने नागपुर पुलिस को भी सूचना दी। राजनांदगांव पुलिस की मदद से यात्रियों को नागपुर में शिकायत करने व बयान दर्ज कराने बुलाए जाने का पता चला है। उसके लिए पुलिस की टीम राजनांदगांव जाने की तैयारी में है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।


Created On :   12 Feb 2025 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story