- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के प्लास्टिक फैैक्टरी में...
Nagpur News: नागपुर के प्लास्टिक फैैक्टरी में चोरी, गिरोह के 9 सदस्य पकड़ाए
- गुप्त सूचना व तकनीक के आधार पर पुलिस ने दबोचा
- 18 लाख का माल किया जब्त
Nagpur News कोराडी थानांतर्गत कवठा क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्टरी में चोरी करने वाले गिरोह के 9 सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों से करीब 18 लाख रुपए का माल जब्त किया। जिसमें अलग-अलग हॉर्स पावर की 11 मशीनें, मशीनों के पार्ट्स सहित अन्य सामग्री का समावेश है। घटना में उपयोग की गई कार, तीन दोपहिया वाहन, ऑटो भी जब्त किया गया है। घटना 28 नवंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 के बीच हुई थी। कोराडी पुलिस ने गिरोह को गुप्त सूचना व तकनीक के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
गिरफ्तार आरोपी : इस मामले में कोराडी पुलिस ने आरोपी मो. इकबाल मो. इब्राहिम (35), सैलाब नगर, कामठी निवासी को पहले गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर साथी कुदरत खान इस्माइल खान (55), आसी नगर, टेकानाका, मो सलीम मो इस्माइल (42), उप्पलवाड़ी, कायनात कालोनी, गाेविंदगढ़, कपिल नगर निवासी, अरबाज उर्फ शाहरुख अयूब कादरी (25), कवठा, गुलमोहर सोसाइटी, कोराडी निवासी को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी अरबाज कादरी की निशानदेही पर जुनैद जावेद अंसारी (30), हबीब नगर टेका, रियाज अहमद अंसारी (42), ताज नगर टेका, पांचपावली, वलीद जावेद अंसारी (24), टिमकी पनईपेठ, तहसील नागपुर, घनश्याम परसराम कटरे (42), चुंगी नाका नं-2, कामठी रोड, खसाला, रितेश भागवत मेश्राम (38), यादव नगर, यशोधरा नगर निवासी को गिरफ्तार किया।
बरामद माल : आरोपियों से ऑटो (एम.एच.-40-बी.एफ.-0197), महिंद्रा झायलो कार (एम.एच.-27-ए.आर.-7786), 200 बोरी प्लास्टिक के दाने, होंडा शाइन मोटरसाइकिल (एम.एच.-49-सी.जी.-7761), पैशन प्रो मोटरसाइकिल (एम. एच.-49-वाई.-9757), मशीन का स्टील रॉड, काटी गई मोटर मशीन, मोटर से निकाला 20 किलो तांबे का तार और वजन काटा सहित 18 लाख 7 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। कोराडी थाने के वरिष्ठ थानेदार प्रवीण पांडे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक विनोद मातरे, उपनिरीक्षक सचिन धात्रक, हवलदार राजेश जाधव, नायब सिपाही नरेश उके, सिपाही प्रताप शेलके, निरंजन सोनपिपरे, नीलेश राठोड़, मनोज अंधारे, अमित शर्मा, अाशीष, सचिन ने कार्रवाई की।
एक साल से बंद है फैक्टरी : पुलिस के अनुसार भारत कॉम्प्लेक्स में फ्लैट नं.-223 जरीपटका निवासी विशाल वीरवानी (35) ने कोराडी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी और उनके मामा शंकरलाल वासवानी की महालक्ष्मी ड्रम कंपनी के पीछे प्लास्टिक फैक्टरी है। विशाल और शंकरलाल के बीच विवाद के बाद एक साल से फैक्टरी बंद है।
Created On :   22 Jan 2025 3:57 PM IST