Nagpur News: नागपुर के कलेक्टोरेट स्थित तहसील कार्यालय की इमारत टूटेगी

नागपुर के कलेक्टोरेट स्थित तहसील कार्यालय की इमारत टूटेगी
  • तहसील कार्यालय का नया पता पुराना एसपी आफिस
  • 272 करोड़ की लागत से बनेगी 12 मंजिला इमारत

Nagpur News जिलाधीश कार्यालय परिसर में 272 करोड़ की लागत से बनने वाली 12 मंजिला इमारत के लिए एमएसआईडीसी की तरफ से जरूरी तैयारी तो पूरी हो गई है। 12 मंजिला इमारत का निर्माणकार्य शुरू करने के पहले कलेक्टोरेट स्थित तहसील कार्यालय व सेतु कार्यालय की इमारतों को जमींदोज किया जाएगा। तहसील कार्यालय को सिविल लाइन्स स्थित पुराने एसपी आफिस में शिफ्ट किया जा रहा है। एसपी आफिस पुलिस भवन में शिफ्ट होने के बाद से यह इमारत खाली पड़ी हुई है।

26 जनवरी के बाद तहसील कार्यालय शिफ्ट हो जाएगा। उसके पहले यहां से फाइलें, दस्तावेज, टेबल-कुर्सियां, डेटा, कम्प्यूटर व सामग्री को एक-एक कर पुराने एसपी आफिस में भेजा जाएगा। तहसील कार्यालय पुराने एसपी आफिस में शिफ्ट करने के लिए जरूरी कार्यवाही पूरी कर ली गई है। जिलाधीश डा. विपीन इटनकर ने शिफ्टिंग को हरी झंडी दे दी है। इसी तरह सेतु कार्यालय को परिसर में ही कर्मचारियों के लिए आरक्षित भवन में शिफ्ट किया जाएगा। फिलहाल यह भवन खाली पड़ा हुआ है। यहां कुछ दस्तावेज रखे गए थे, जिसे यहां से हटा दिया गया है। सेतु कार्यालय से होनेवाला कामकाज 26 जनवरी के बाद इस भवन से हो सकता है। सेतु कार्यालय का डेटा, कम्प्यूटर, दस्तावेज व रिकार्ड इस भवन में रखा जाएगा। सेतु में कार्यरत कर्मचारी भी 26 जनवरी के बाद यहीं बैठेंगे।

निर्माणकार्य के दौरान जिलाधीश कार्यालय का मुख्य गेट बेद कर कलेक्टोरेट में आने के लिए पीछे से रास्ता बनाया जाएगा। कोषागार कार्यालय की सुरक्षा दीवार तोड़कर रास्ता बनाया जाएगा। कलेक्टोरेट में आने के लिए इसी रास्ते का उपयोग करना पड़ेगा। ठेका कंपनी ने जिलाधीश परिसर में अपना साइट आफिस शुरू किया है। ठेका कंपनी ने परिसर में स्टोर गोदाम तैयार किया है।

बेसमेंट में होगी पार्किंग की व्यवस्था : कलेक्ट्रेट में बनने वाली 12 मंजिला इमारत में पार्किंग की व्यवस्था बेसमेंट में होगी. अधिकारी कर्मचारी व कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों को बेसमेंट में वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसी तरह ग्राउंड फ्लोर पर शासकीय कार्यालय होंगे, वाहनों का प्रवेश सामने के गेट से होगा और बाहर जाने के लिए एग्जिट गेट भी होगा यानी एक गेट से वहां प्रवेश करेंगे और दूसरी गेट से वाहन बाहर निकलेंगे. जिलाधीश की अनुमति मिलते ही यहां निर्माण कार्य शुरू होगा. शीघ्र ही जिलाधीश की अनुमति मिलने की संभावना है।

Live Updates

  • 11 Jan 2025 5:36 PM IST

    इमारतों को जमींदोज किया जाएगा

    जिलाधीश कार्यालय परिसर में 272 करोड़ की लागत से बनने वाली 12 मंजिला इमारत के लिए एमएसआईडीसी की तरफ से जरूरी तैयारी तो पूरी हो गई है। 12 मंजिला इमारत का निर्माणकार्य शुरू करने के पहले कलेक्टोरेट स्थित तहसील कार्यालय व सेतु कार्यालय कीइमारतों को जमींदोज किया जाएगा। तहसील कार्यालय को सिविल लाइन्स स्थित पुराने एसपी आफिस में शिफ्ट किया जा रहा है। एसपी आफिस पुलिस भवन में शिफ्ट होने के बाद से यह इमारत खाली पड़ी हुई है।

Created On :   11 Jan 2025 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story