Nagpur News: नागपुर के गेमिंग पार्लर पर पुलिस ने मारा छापा, 4 जुआरी गिरफ्तार

नागपुर के गेमिंग पार्लर पर पुलिस ने मारा छापा, 4 जुआरी गिरफ्तार
  • 2.36 लाख रुपए का माल जब्त
  • बाजी लगाते चंद्रपुर का युवक पकड़ाया

Nagpur News हिंगना इलाके में गेम पार्लर में चल रहे जुआ अड्डे पर क्राइम ब्रांच की यूनिट-1 की टीम ने दबिश देकर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 7 इलेक्ट्रॉनिक गेमिंग मशीनें, 14 चाबी और नकद सहित करीब 2 लाख 36 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया गया है।

आरोपियों में संचालक और दो कर्मचारी Nagpur Newsयूनिट के हवलदार सुशांत सोलंके को गुप्त सूचना मिली कि, डोंगरगांव बस स्टॉप, हिंगना क्षेत्र में कुछ लोग इलेक्ट्रॉनिक गेमिंग मशीनों पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सुशांत ने टीम के अधिकारी को जानकारी दी। पश्चात टीम ने मौके पर जाकर छापा मारा की। कार्रवाई के दौरान अड्डे से आरोपी शेख अकील शेख बशीर, काटोल, आसिफ शेख उर्फ सोनू हबीब शेख, बुटीबोरी, मंगेश भाजीपाले, डोंगरगांव और सचिन रमेश रगडे, सीएचपी प्लॉट, सीआरसी रयतवाड़ी कॉलोनी चंद्रपुर निवासी को धरदबोचा। आरोपी शेख अकील यह अड्डा चला रहा था। आरोपी आसिफ शेख देखरेख व हिसाब रखता था। आरोपी मंगेश नौकर था। आरोपी सचिन मशीन पर बाजी लगाते हुए पकड़ा गया। आरोपियों को माल सहित हिंगना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

सट्टे के तीन अड्डोें पर छापा ) सट्टे के तीन अड्डों पर कन्हान पुलिस ने छापा मारकर महिला सहित चार सटोरियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर नकदी व सामग्री जब्त की गई। मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश िकया। आरोपी संजय गुप्ता (48), सुनील तिवारी (37), दोनों कांद्री, गणपति निकोसे और एक महिला है। आरोपी कन्हान-कांद्री परिसर में वरली-मटका नामक सट्टा चला रहे थे। लोगों से ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसे ले रहे थे तथा उन्हें कागज पर सट्टे के नंबर लिखकर देते थे। कन्हान पुलिस और डीवाईएसपी के स्क्वॉड ने गुप्त सूचना पर सोमवार को तीनों स्थानों पर एकसाथ कार्रवाई की। आरोपी संजय और सुनील के कब्जे से 3 मोबाइल, 2 दोपहिया वाहन, सट्टा की सामग्री और नकदी सहित कुल 1.50 लाख का माल जब्त किया।


Created On :   2 April 2025 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story