Nagpur News: नागपुर के ऐतिहासिक कुएं का नीरी ने किया निरीक्षण

नागपुर के ऐतिहासिक कुएं का नीरी ने किया निरीक्षण
  • कुएं में लबालब पानी, जिसे उपयोग में लाया जा सकता है
  • वर्षों पुराने कुएं के पुनरुद्धार के लिए ठोस कदम

Nagpur News दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत मोतीबाग स्टेडियम के पास बना ऐतिहासिक कुआं अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जबकि इस कुएं में लबालब पानी है, जिसे उपयोग में लाया जा सकता है। ऐसे में डीआएम दीपक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ मोतीबाग रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण कर यहां उपलब्ध जल आपूर्ति स्रोतों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

निर्देशानुसार बेलीशॉप रेलवे कॉलोनी, मोतीबाग स्टेडियम के पास स्थित वर्षों पुराने परित्यक्त कुएं के पुनरुद्धार के लिए ठोस कदम उठाते हुए हाल ही में नागपुर मंडल एवं नीरी (नेशनल एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट) के वैज्ञानिक की संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया।

व्यापक कार्य योजना तैयार की : निरीक्षण के दौरान कुएं का जलस्तर 40-50 फीट गहरा पाया गया। नीरी द्वारा जल की गुणवत्ता की जांच की जाएगी जिसमें इसकी उपयोगिता संबंधी रिपोर्ट के आधार पर रेलवे प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कुएं की सफाई की जाएगी एवं जल निकासी (डिबाटरिंग) कर जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। मंडल द्वारा एक व्यापक कार्य योजना तैयार की है जिसके अंतर्गत इस कुंए में वर्षों से जमा गाद को हटाना, सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक सिविल कार्य, उचित शुद्धिकरण प्रक्रिया, जल निकासी हेतु पंपों की व्यवस्था आदि शामिल है।

Created On :   28 March 2025 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story