Nagpur News: नागपुर का तैयार होगा डेवलपमेंट प्लान, हटेगी जेल

नागपुर का तैयार होगा डेवलपमेंट प्लान, हटेगी जेल
  • विराेध में चुनाव लड़ने वालों को महायुति में नहीं मिलेगा प्रवेश
  • जल्द ही निविदा जारी की जाएगी

Nagpur News शहर विकास की योजनाओं का जिक्र करते हुए पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि नागपुर को डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जाएगा। नागपुर सुधार प्रन्यास के कार्यकक्ष में समावेश कर डीपी तैयार करने का निर्देश मनपा को दिया गया है। मिट द प्रेस कार्यक्रम में बावनकुले ने जानकारी दी। पालकमंत्री ने बताया कि सेंट्रल जेल का स्थानांतरण किया जाएगा। इसके लिए कोराडी के पास मौजा बाबुलखेड़ा व चिंचोली गांव में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास 150 एकड़ जमीन तय की है। जेल के लिए जमीन आरक्षित है। जल्द ही निविदा जारी की जाएगी। रविभवन व अमरावती में पालकमंत्री कार्यालय शुरू किया जाएगा। जिले में पर्यटन क्षेत्र विकास की योजनाओं को गति दी जाएगी। नागपुर व अमरावती में पत्रकारों के लिए आवास योजना लायी जाएगी। म्हाडा के माध्यम से योजना पूर्ण करने के लिए विभागीय आयुक्त से चर्चा की जाएगी।

बड़े नेताओं के पालाबदल को लेकर महायुति नया कदम उठाने जा रही है। महायुति के विरोध में चुनाव लड़ने वाले स्पर्धी दल के बड़े नेताओं को महायुति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में महायुति के तीनों प्रमुख दल के नेता चर्चा करके आवश्यक निर्णय लेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जानकारी दी।

सैफ के घाव पर शंका : शिवसेना ठाकरे व कांग्रेस के नेताओं के भाजपा में प्रवेश का सवाल ही नहीं है। स्थानीय राजनीतिक स्थिति के अनुसार महायुति और अधिक मजबूत होगी। नेताओं के संबंध में विचार व निर्णय के लिए तीनों दल एकत्र चर्चा करेंगे। अभिनेता सैफ अली खान को लेकर मंत्री नीतेश राणे के वक्तव्य पर बावनकुले ने कहा कि चिकित्सकों के उपचार पर शंका की आवश्यकता नहीं है। यह शंका स्वाभाविक है कि गहरे घाव लगने के बाद भी जल्द ही कैसे सुधार हो गया।

इच्छुकों की बड़ी सूची : बावनकुले ने कहा-सरकार का लाभ पाने के लिए भाजपा, राकांपा अजित व शिवसेना शिंदे में प्रवेश के इच्छुकों की बड़ी सूची है, लेकिन बूथ व स्थानीय स्तर के कार्यकर्ताओं को छोड़कर बड़े नेताओं के महायुति में प्रवेश पर तत्कालिक रोक लगाया जा रहा है। बावनकुले ने साफ कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह किसी के पार्टी प्रवेश के लिए मुंबई नहीं आ रहे हैं।

संपर्क मंत्री की नियुक्ति : युति सरकार के पहले कार्यकाल में संपर्क मंत्री नियुक्त किए गए थे। बावनकुले ने बताया कि भाजपा के पालकमंत्री न हो उन जिलों में जल्द संपर्क मंत्री नियुक्त किए जाएंगे। मंत्रियाें के विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। विशेष कार्य अधिकारी स्वयंसेवक या पार्टी कार्यकर्ता होगा, यह अवश्य है कि विशेष कार्यकारी अधिकारी विचार परिवार को रहेगा। प्रत्येक पखवाड़े में पार्टी कार्यालय में मंत्रियाें का जनता दरबार होगा। मंत्री जिले का दौरा करेंगे।

तहसील स्तर पर अतिरिक्त जिलाधिकारी बावनकुले ने कहा-राज्य में नए जिले के निर्माण का प्रस्ताव नहीं है। जनगणना के आधार पर विचार किया जा सकता है। कुछ जिलों में बड़ी तहसीलों में अतिरिक्त जिलाधिकारी नियुक्त करके चार-पांच तहसील की जवाबदारी दी जा सकती है। काटोल, बारामती, मावल समान बड़ी तहसीलों का इस संबंध में विचार किया जा सकता है। एक सवाल पर बावनकुले ने कहा कि सरकार में नंबर वन, नंबर दो का प्रश्न नहीं है। राज्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही सर्वोच्च हैं।


Created On :   24 Jan 2025 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story