- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर एयरपोर्ट परिसर के 10 कि.मी...
Nagpur News: नागपुर एयरपोर्ट परिसर के 10 कि.मी दायरे न आने पाएं पालतू-पशु-पक्षी
- 10 किलोमीटर के दायरे में तत्काल पाबंदी लगाएं
- विभागीय आयुक्त ने लिया स्थिति का जायजा
Nagpur News विमानों के परिचालन में बाधा उत्पन्न न हो, इसीलिए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल के दस किलोमीटर तक के दायरे में पालतू प्राणी, पक्षी आदि पर पाबंदी लगाएं। साथ ही परिसर की साफ-सफाई व सुरक्षा काे प्राथमिकता देने के निर्देश विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने दिए।
ये थे उपस्थित : विभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागृह में विमानतल पर्यावरण व्यवस्थापन समिति की बैठक उनकी अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, सुधार प्रन्यास के सभापति संजय मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनि, अपर जिलाधिकारी तुषार ठोंबरे, मिहान के वरिष्ठ विमानतल संचालक एम.ए.आबिद रूही के साथ महाव्यवस्थापक एल.आर.भट, जीएमआर कंपनी के मिलिंद पैडरकर, पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी, सीआईएसएफ के एन.एस.रावत, विमानतल व्यवस्थापक वासिम अहमद खान, स्वप्निल साने, अन्न व औषधि प्रशासन की वर्षा खरात, पर्यावरण विभाग की हेमा देशपांडे आदि उपस्थित थे।
आस-पास मुहिम चलाएं : विमानतल परिसर में विमानाें के परिवहन में कोई अड़चन न हो, इसलिए परिसर की नियमित जांच करने की सूचना देते हुए विजयलक्ष्मी बिदरी ने कहा कि वनविभाग, महानगर पालिका, मिहान तथा लोकल बॉडी को इस बात का ध्यान रखना होगा। इसके लिए परिसर में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाएं।
कचरे का व्यवस्थापन करें: विमानतल परिसर की सुरक्षा के लिए बॉन्ड्री वॉल बनाई गई है। कुछ क्षेत्र में श्वानाें का विचरण देखा गया है। विमानतल के आस-पास जमा होने वाले कचरे के व्यवस्थापन के लिए आवश्यक प्रणाली तैयार करने व कचरे का प्रबंधन करने की व्यवस्था करें। इसके लिए मनपा की मदद ली जाए।
अवैध परिवहन पर कार्रवाई हो : विमानतल परिसर की सुरक्षा के साथ ही यहां के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग को कार्रवाई करने के साथ ही अन्य त्रुटियों के संबंध में संबंधित विभागाें को रिपोर्ट बनाकर पेश करने के निर्देश दिए। आरंभ में मनपा आयुक्त, पुलिस उपायुक्त, वरिष्ठ एयरपोर्ट डायरेक्टर ने विमानतल की सुरक्षा व स्वच्छता को लेकर किए जा रहे उपायों की जानकारी दी।
Created On :   11 Jan 2025 7:12 PM IST