Nagpur News: मुंबई पहुंचेगी सदन की रिकार्डिग - 11 दिसंबर को होगा ट्रायल, अंतिम चरण में तैयारियां

मुंबई पहुंचेगी सदन की रिकार्डिग - 11 दिसंबर को होगा ट्रायल, अंतिम चरण में तैयारियां
  • सदन की बैठकों की पूरी रिकार्डिंग मुंबई में संकलन होगी
  • 11 सितंबर को कार्यादेश दिया गया था

Nagpur News : विधानभवन के शीतसत्र में सदन की बैठकों की पूरी रिकार्डिंग मुंबई में संकलन होगी। विधानभवन के मल्टीमीडिया कांन्फ्रेंस सिस्टम में विशेष सर्वर रूम को बनाया गया है। सर्वर रूम को बनाने के लिए मुंबई के दीपक मांडेकर की एजेंसी को 11 सितंबर को कार्यादेश दिया गया था, लेकिन इस साल लंबे समय तक बरसात के चलते काम को आरंभ करने में देरी हुई। हालांकि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को देखते हुए 20 नवंबर से सर्वर रूम को वास्तविक रूप में आरंभ किया गया। स्ट्रक्चरल स्टील से प्रि इंजीनियर स्ट्रक्चर से तैयार किया गया है। पूरे परिसर को पप पैनल से आवरण बनाया गया है। इस आवरण के चलते बाहरी ध्ूप से सर्वर रूम के सिस्टम को दिक्कत नहीं होगी। पूरे सिस्टम को वातानुकूलित व्यवस्था देने के लिए चिलर भी लगाया गया है। यह सर्वर रूम पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। हालांकि इस अधिवेशन में विधानभवन के पहले माले पर अस्थायी तौर पर निर्मित सर्वर रूम को ही क्रियान्वित रखा जाएंगा। तीन यूपीएस वाले अस्थायी सर्वर रूम में दो यूपीएस दोनों सदन के लिए और एक यूपीएस सर्वर के लिए रखा गया है। विधानमंडल के सत्र के बाद नए सर्वर की मुंबई से कनेक्टिविटी कर दी जाएंगी। 11 दिसंबर को मुंबई की तकनीकी टीम से सर्वर को जोड़कर नई व्यवस्था का ट्रायल लिया जाएगा।

विधानमंडल के दाेनों सदन में मल्टीमीडिया कान्फ्रेंस सिस्टम को लगाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। विधानभवन प्रशासन ने मुंबई की तर्ज पर 50 करोड़ रुपए की निधि से पैन कंपनी को सिस्टम लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। मल्टीमीडिया कान्फ्रेंस सिस्टम की बदौलत सदन में पेपरलेस प्रणाली लागू करने में सुविधा होगी। विधानभवन की 324 और विधानपरिषद की 114 आसन क्षमता पर सिस्टम लगाया जा रहा है। विधान परिषद के सभागृह में सिस्टम लग चुका है, जबकि विधानसभा के सभागृह में अंतिम चरण में काम जारी है। इस सिस्टम की बदौलत दोनो सदन की रिकार्डिग सर्वर रूम के माध्यम से मुंबई में इलेक्ट्रानिक रूप में सुरक्षित रहेगी। इतना ही नहीं सर्वर रूम के माध्यम से पूरी रिकार्डिंग को कभी भी सदन की कार्यवाही में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सर्वर रूम को केवल 20 दिनों के भीतर तैयार किया गया है। अंतिम चरण में मशीनों और सिस्टम को लगाने का काम चल रहा है।

20 दिनों में सर्वर रूम

विधानसभा चुनावों के बाद नई सरकार के पहले शीतसत्र को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। शीतकालीन अधिवेशन के रूप में 16 दिसंबर से प्रस्तावित है। अधिवेशन के लिए दोनो सदन में करीब 4.50 करोड़ की लागत से मेंटेनेंस, विद्युतिकरण, अंडरग्राऊंड केबलिंग समेत अन्य कामों को पूरा किया जा रहा है। इसके साथ ही 50 करोड़ की लागत वाले मल्टीमीडिया कान्फ्रेंस सिस्टम को भी क्रियान्वित किया जा रहा है। विधानभवन के पिछले हिस्से में 20 दिनों में 1.50 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सर्वर रूम को कार्यकारी अभियंता अभिजीत कुचेवार और कनिष्ठ अभियंता संदीप चाफले ने तैयार कराया है। इस सर्वर के माध्यम से विधायकों के प्रश्नों की सूची, सदन का काम समेत अन्य प्रक्रिया को पेपरलेस करने के साथ ही इलेक्ट्रीक रिकार्ड के रूप में रखा जाएंगा।

विधानभवन की तैयारी पूर्ण

संदीप चाफले, कनिष्ठ अभियंता, विधानभवन के मुताबिक विधानमंडल के अधिवेशन के लिए आंतरिक साजसज्जा एवं सफाई के साथ रंगरोगन को पूरा कर दिया गया है। मल्टीमीडिया कांन्फ्रेस सिस्टम की व्यवस्था भी पूरी तरह से तैयार हो गई है। इस अधिवेशन में दोनो सदन को आंशिक रूप से पेपरलेस रूप में क्रियान्वित कर दिया जाएंगा।



Created On :   9 Dec 2024 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story