- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मानसिक रोगी ने फैलाई अफवाह, हाई...
Nagpur News: मानसिक रोगी ने फैलाई अफवाह, हाई कोर्ट में बम

- बार-बार बयान बदलने से शक
- मानसिक रोगी ने फैलाई अफवाह
Nagpur News. बम होने की घटना से हाईकोर्ट परिसर में हड़कंप मचा रहा। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली है। इस बीच घटित प्रकरण की अफवाह मानसिक रोगी द्वारा फैलाने का पता चला है। मौका ए वारदात पर सदर पुलिस और बम शोधक दस्ता पहुंचा था।
बार-बार बयान बदलने से शक
जरीपटका निवासी ओमप्रकाश साधवानी नामक व्यक्ति सोमवार की शाम 5 बजे सदर थाने पहुंचा। थाने में मौजूद अधिकारियों को उसने हाई कोर्ट की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। उसके तत्काल बाद बम शोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची। परिसर के चप्पे-चप्पे की खोजबीन की गई, लेकिन बमनुमा संदिग्ध कोई भी वस्तु नही मिलने से पुलिस को राहत की सांस ली। इस बीच साधवानी से मामले को लेकर विस्तृत पूछताछ की गई। उसके बार-बार बयान बदलने से पुलिस को शक हुआ। उसके बाद साधवानी को जानने वाले अन्य लोगों से संपर्क करने पर उन्होंने उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं हाेने की बात बताई। पश्चात उसके चिकित्सक से भी संपर्क किया गया। चिकित्सक ने बताया कि वह मानसिक रोगी है और उसका उपचार जारी है, लेकिन घटना से कुछ समय के लिए परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
Created On :   25 March 2025 6:59 PM IST