- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर के 50...
Nagpur News: मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर के 50 फीसदी पद तत्काल भरें
- हाई कोर्ट का चिकित्सा शिक्षा विभाग को आदेश
- रिक्तियों से छात्रों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता पर सीधा असर
- जल्द से जल्द विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश
Nagpur News विदर्भ के मेडिकल कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसरों के 111 पद और प्रोफेसरों के 78 पद रिक्त हैं। इन रिक्तियों से छात्रों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता पर सीधा असर पड़ रहा है, इसलिए बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने चिकित्सा शिक्षा एवं औषधि विभाग मंत्रालय के सचिव को आदेश दिए हैं कि राज्य में इन पदों में से 50 फिसदी पदों को सीधी भर्ती से तत्काल भरें। आदेशानुसार सचिव को 15 दिनों के अंदर एमपीएससी को इन पदों को भरने का अनुरोध करना है। एमपीएससी को जल्द से जल्द विज्ञापन जारी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।
पहले जताई थी नाराजगी : याचिका पर गुरुवार को न्या. अविनाश घरोटे और न्या. अभय मंत्री के समक्ष सुनवाई हुई। नागपुर खंडपीठ में शहर के मेयो और मेडिकल अस्पतालों की खराब हालत और वहां की असुविधाओं को लेकर जनहित याचिका प्रलंबित है। विदर्भ के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में मेडिकल असिस्टेंट प्रोफेसर के 323 पद खाली हैं, लेकिन एमपीएससी की ओर से राज्य में सिर्फ 174 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसरों के स्वीकृत पद खाली होने के बावजूद नहीं भरे जाने को लेकर नाराजगी जताई थी तथा स्पष्टीकरण मांगा था। गुरुवार को सुनवाई में विदर्भ के मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों की रिक्तियां और इससे छात्रों की गुणवत्ता पर पड़ रहे असर पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने उक्त आदेश जारी किए। अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होगी।
सीईओ को जमानती वारंट : इस मामले में कोर्ट ने प्रतिवादी महाराष्ट्र मेडिकल गुड्स प्रोक्योरमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोटिस जारी किया था, लेकिन उनकी ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ। इस याचिका में मौजूद विभिन्न मुद्दों पर विचार करने के लिए उनकी उपस्थिति आवश्यक है, इसलिए कोर्ट ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को 50 हजार रुपए का जमानती वारंट जारी करते हुए इस कार्यवाही में उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
राज्य में मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पद
पदनाम मंजूर भरे रिक्त
प्राध्यापक 665 424 241
सहयोगी प्राध्यापक 1389 969 420
सहायक प्राध्यापक 2226 1509 717
विदर्भ में मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पद
पदनाम मंजूर भरे रिक्त
प्राध्यापक 199 121 78
सहयोगी प्राध्यापक 428 317 111
सहायक प्राध्यापक 688 501 187
Created On :   13 Dec 2024 3:56 PM IST