- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेडिकल हास्पिटल परिसर में एमडी...
Nagpur News: मेडिकल हास्पिटल परिसर में एमडी विक्रेता पुलिस के हत्थे चढ़ा
- पेशी के दौरान आरोपी की रिश्तेदार की पुलिस से तीखी बहस
- कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना
Nagpur News मेडिकल परिसर के नेत्र विभाग के सामने अजनी पुलिस ने दबिश देकर एमडी ड्रग्स विक्रेता को धर दबोचा। सोमवार को उसे अदालत में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया। पेशी के दौरान आरोपी की रिश्तेदार की पुलिस से तीखी बहस हो गई, जिससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा।
नेत्र विभाग के सामने खड़ा था : आरोपी एमडी ड्रग्स प्रशांत विश्राम चुटे (34), रामबाग निवासी है। रविवार को रात करीब 9 बजे संबंधित थाने के दस्ते मेडिकल अस्पताल परिसर में गश्त के दौरान नेत्र विभाग के सामने सड़क पर दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-एस.-5877) पर युवक संदिग्ध स्थिति में दिखाई देने पर उससे पुछताछ की। युवक टालमटोल जवाब देने लगा, तब पुलिस का संदेह बढ़ा। वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में 4.23 ग्राम एमडी नामक ड्रग्स मिली। पुलिस ने वाहन, मोबाइल, ड्रग्स सहित कुल 78 हजार 500 रुपए का माल कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया। इस दौरान आरोपी की महिला रिश्तेदार ने जांच अधिकारी से तीखी बहस की। इससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा।
मेडिकल परिसर में आरोपी के ग्राहक : आरोपी के मेडिकल परिसर में ड्रग्स के ग्राहक हैं। ग्राहक कौन हैं, इसका पता लगाना बाकी है। आरोपी उन ग्राहकों को ही ड्रग्स की खेप पहुंचाने गया था, लेकिन पुलिस के हाथ लग गया।
चार दिन की रिमांड पर : आरोपी को 4 दिन की रिमांड पर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने वाठोडा से एमडी खरीदने की जानकारी दी, लेकिन िकससे खरीदी। वह कौन है, इसकी जांच-पड़ताल बाकी है। वरिष्ठ निरीक्षक नितीनचंद्र राजकुमार, निरीक्षक लक्ष्मण केंद्रे, अंकित आंबेपवार, ओंकार बाराभाई, नितीन सोमकुवंर, अश्विन सहारे, रोशन वाड़ीभस्मे, नरेश श्रावणकर और मनीष भलामे ने कार्रवाई की।
Created On :   21 Jan 2025 1:27 PM IST