Nagpur News: मेडिकल हास्पिटल में स्ट्रेचर से हो रही थी ईंट ढुलाई, शिकायत के बाद लगाई रोक

मेडिकल हास्पिटल में स्ट्रेचर से हो रही थी ईंट ढुलाई,  शिकायत के बाद लगाई रोक
  • पीडब्ल्यूडी को मेडिकल अस्पताल का नोटिस
  • संबंधित ठेकेदार को सख्त हिदायत

Nagpur News मेडिकल अस्पताल में धड़ल्ले से निर्माणकार्य शुरू है। इसके लिए ठेकेदार द्वारा निर्माणकार्य सामग्री ले जाने के लिए स्ट्रेचर का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है।

बुधवार को दैनिक भास्कर के नागपुर संस्करण में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद मेडिकल प्रशासन हरकत में आया। मेडिकल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे ने इस मामले में पीडब्ल्यूडी को नोटिस देकर जवाब मांगा है। इससे पहले मंगलवार को निर्माण के चलते स्ट्रेचर पर ईंट लेकर जाते हुए मजदूरों को चिकित्सा अधीक्षक ने अपने राउंड के दौरान पकड़ा था। मजदूरों को फटकार लगाने के साथ ही संबंधित ठेकेदार को सख्त हिदायत दी।

स्ट्रेचर का उपयोग मरीजों के लिए किया जाता है, भविष्य में इस तरह की मनमर्जी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। 75 साल पुराने मेडिकल अस्पताल में सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 514 करोड़ रुपए की मंजूरी सरकार ने दी है। इस राशि से मेडिकल में विकासकार्य शुरू है। मेडिकल के भीतर व बाहर निर्माणकार्य चल रहा है। अनेक स्थानों पर सुविधाओं का अपग्रेडेशन हो रहा है, लेकिन अधिकतर काम रामभरोसे चल रहा है।

Created On :   6 March 2025 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story