Nagpur News: मंत्री बावनकुले बोले-राजस्व कानून में सुधार आवश्यक है, प्रकल्पों की बाधाएं दूर होगी

मंत्री बावनकुले बोले-राजस्व कानून में सुधार आवश्यक है, प्रकल्पों की बाधाएं दूर होगी
  • लंबित विकास प्रकल्पों की बाधाएं दूर करेंगे
  • झुड़पी जंगल मुक्त करेंगे

Nagpur News. किसान व खेत मजदूरों को न्याय देने के लिए प्रयासों को भरोसा व्यक्त करते हुए राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा है कि राजस्व कानून में सुधार आवश्यक है। वे कानून में सुधार के साथ ही लंबित विकास प्रकल्पों की बाधाएं दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी का परभणी दौरा नौटंकी है। रविवार को बावनकुले ने पत्रकारों से चर्चा की।

झुड़पी जंगल मुक्त करेंगे

उन्होंने कहा- राज्य मेें 86 हजार हेक्टेयर झुड़पी जंगल चिन्हित है, जबकि वह क्षेत्र झुड़पी जंगल नहीं है। उच्च न्यायालय में प्रकरण लंबित है। जल्द ही झुड़पी जंगल मुक्त किया जाएगा। विदर्भ में झुड़पी जंगल जमीन के कारण विकास प्रकल्प लंबित है। उच्च न्यायालय में राज्य सरकार की ओर से पक्ष रखा जाएगा। रेती तस्करी बंद करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही कहां कि राजस्व विभाग की ओर से होने वाली परेशानियों को दूर किया जाएगा।

राहुल गांधी का परभणी दौरा नौटंकी

परभणी की घटना का आरोपी मनोरोगी है। फिर भी उस विषय पर कांग्रेस राजनीति कर रही है। राहुल गांधी का परभणी दौरा नौटंकी है। 13 जिलों में मंत्री नहीं है। फिर भी पालकमंत्री पद को लेकर विवाद नहीं है। विभाग आवंटन के समान पालकमंत्री पद का आवंटन भी हाे जाएगा। महायुति में छगन भुजबल का महत्वपूर्ण स्थान है। उनके राजनीतिक भविष्य का निर्णय अजित पवार, प्रफुल पटेल व सुनील तटकरे लेंगे।

Created On :   23 Dec 2024 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story