Nagpur News: डॉ. मनमोहन सिंह को थी नागपुरी संतरे की चिंता! गुरुद्वारा श्री गुरु सिंग सभा में टेका था मत्था

डॉ. मनमोहन सिंह को थी नागपुरी संतरे की चिंता! गुरुद्वारा श्री गुरु सिंग सभा में टेका था मत्था
  • बहुसंख्यक समुदाय से अधिक देश की सेवा की
  • सिख समुदाय भले ही अल्पसंख्यक में आता हैं, सबसे आगे है

Nagpur News : आनंद निर्बाण| सिख समुदाय भले ही अल्पसंख्यक में आता हैं, किंतु उन्होंने किसी भी बहुसंख्यक समुदाय से अधिक देश की सेवा की और देश के सर्वोच्च पद पर भी रहे हैं। उनमें प्रमुख नाम डॉ. मनमोहन सिंह का आता है। वे सफल वित्त मंत्री के अलावा देश के प्रधानमंत्री भी 10 वर्षों तक रहे।

बतौर वित्तमंत्री नागपुर पधारे थे, तो उनसे किसी ने प्रश्न किया कि बिना किसी कारण एक माह में शेयर सूचकांक 1000 अंकों से बढ़ा था, तो किसी ने इस पर गौर क्यों नहीं किया। इस पर डॉ. मनमोहन सिंह का जवाब था कि हमने आयकर विभाग को सूचित किया था। यह बात हर्षद मेहता कांड के समय की है।

डा. मनमोहन सिंह गुरुद्वारा श्री गुरु सिंग सभा, कामठी रोड में मत्था टेकने आए तथा सामने गुरुद्वारा की स्कूल को भी भेंट दी। गुरुद्वारा प्रमुख सरदार जसपालसिंह ने बताया कि स्कूल को आगे बढ़ाओ। बतौर प्रधानमंत्री उनको विदर्भ की पूरी चिंता रही। किसी जमाने में नागपुर का संतरा पूरे देश में प्रसिद्ध रहा हैै। उन्होंने किसानों की निराशा को देखकर अनुसंधान के तहत कुछ करने की सोची। 2006 में नागपुर से लौटकर 2007 में ‘टेक्नोलॉजी मिशन आॅन साइट्रस’ शुरू की थी।

1996 में मनमोहन सिंह वित्तमंत्री बतौर पधारे थे तब वे डा. श्रीकांत जिचकार के घर रुके थे। डा. राजू देशमुख के अस्पताल श्योरटेक अपोलो के उद्घाटन कार्यक्रम में भी उपस्थित रहे। उनके नागपुर के महापौर अटल बहादुर सेे भी सौहार्दपूर्ण संबंध रहे। सिख समुदाय के लोग हर क्षेत्र में अव्वल रहे हैं। सेना प्रमुख, लोकसभा अध्यक्ष गुरुदयालसिंह ढिल्लो तो रक्षामंत्री स्वर्ण सिंह, राष्ट्रपति ज्ञानी जेलसिंग जैसे अनेक नाम गिनाए जा सकते हैं।

Created On :   28 Dec 2024 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story