Nagpur News: एक मामले में शातिर चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, दूसरे में लूटपाट करने वाले तीन नाबालिग धराए

एक मामले में शातिर चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, दूसरे में लूटपाट करने वाले तीन नाबालिग धराए
  • कई घरों में की चोरी, वाहन भी चुराए
  • लूटपाट करने वाले तीन नाबालिग पकड़ाए

Nagpur News: शातिर चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा। उनसे पूछताछ में चार विविध थाना क्षेत्रों में हुई चार वारदातों का खुलासा हुआ है। वाड़ी थाने में दर्ज कर मामले में चोरी का कुछ माल जब्त किया गया है। आंबेडकर नगर में त्रिशरण चौक निवासी गौतम मोहन खोब्रागड़े (30) परिवार के साथ ससुराल गया था। इस दौरान मौका पाकर आरोपी हरजीतसिंह उर्फ गरम अजबसिंह गरेवाल (32), हुडको कॉलोनी, जरीपटका, विक्की उर्फ चारी अरुण इंगले (30), मट्टीपुरा, सिरसपेठ और अमोल रामराव बोदेले (34), कुशी नगर ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी से 600 रुपए नकद, सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। वाड़ी थाने में मामला दर्ज किया। जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की यूनिट-1 की टीम ने गुप्त सूचना पर जाल बिछाकर आरोपी हरजीतसिंह को दबोच लिया। पूछताछ करने पर वह टालमटोल जवाब देने लगा। सख्ती बरतने पर उसने साथियों की मदद से वारदात को अंजाम देने की बात बताई। हरजीतसिंह की निशानदेही पर पुलिस ने उन्हें भी दबोव लिया। पूछताछ में बताया कि, वाड़ी थाने के अलावा उन्होंने हुड़केश्वर, जरीपटका और कोतवाली थाना क्षेत्र में भी घरों में और वाहन चुराए हैं। आरोपियों से चोरी का माल और घटना में इस्तेमाल किया गया दोपहिया वाहन जब्त किया गया है। आरोपी चोरी का माल बेचकर मौज-मस्ती करते थे। उन्हें वाड़ी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल, अपर आयुक्त संजय पाटील, उपायुक्त राहुल माकनीकर, सहायक उपायुक्त अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में निरीक्षक सुहास चौधरी, रितेश तुमडाम, हेमंत लोणारे, सुशांत सोलंके, शंकर कांबले, कुणाल गेडाम, योगेश सातपुते आदि ने कार्रवाई की।

लूटपाट करने वाले तीन नाबालिग पकड़ाए, दिनदहाड़े वाहन चालक का बैग छीनकर भागे थे

दूसरे मामले में मौज-मस्ती के लिए चोरी व लूटपाट करने वाले तीन नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उनसे गणेशपेठ थानांतर्गत हुई लूटपाट की घटना का पर्दाफाश हुआ। उनसे मोबाइल और नकदी जब्त की गई है। अदालत ने तीनों को सुधारगृह भेज दिया है। पारशिवनी तहसील अंतर्गत वाघोली, कन्हान निवासी प्रदीप गजभिये (31) नागपुर आया हुआ था। गणेशपेठ में िकसी कपड़े के दुकान के सामने दोपहिया वाहन रोककर जेब से मोबाइल निकाल रहा था, उसी समय दोपहिया वाहन पर आए नाबालिग उसकी बेग छीनकर भाग गए। बैग में 60 हजार रुपए नकद, टैबलेट, दो बायोमीट्रिक मशीन थीं। दो दिन पहले दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से हड़कंप मचा रहा। शिकायत मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस सक्रिय हो गई और फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच की वाहन व स्नैचिंग विरोधी टीम के हाथ घटना में लिप्त तीनों नाबालिग पुलिस के हाथ लगे। उनसे मोबाइल, 15 हजार रुपए नकद और घटना में इस्तेमाल दोपहिया वाहन (एम.एच.-49-सी.जी.-5713) जब्त किया गया है। शेष रकम नाबालिगों ने मौज-मस्ती पर खर्च कर दी थी। उन्हें गणेशपेठ थाने के सुपुर्द कर दिया गया। अदालत ने उन्हें सुधारगृह भेज दिया।



Created On :   20 Sept 2024 8:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story