Nagpur News: पैथोलॉजी-2 का पर्चा लीक परीक्षा आधा घंटा लेट शुरू हुई, पहले भी दो बार ऐसे हुआ

पैथोलॉजी-2 का पर्चा लीक परीक्षा आधा घंटा लेट शुरू हुई, पहले भी दो बार ऐसे हुआ
  • तीसरी बार लीक होने से विद्यापीठ पर उठे सवाल
  • पहले भी दो बार हो चुके पर्चे लीक

Nagpur News : महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ के एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष की परीक्षा का तीसरा पर्चा लीक होने से खलबली मच गई है। सोमवार को पैथोलॉजी-2 विषय का पर्चा था। अचानक प्रश्नपत्रिका लीक होने का 2:15 पर ई-मेल विद्यापीठ को मिलते ही सभी परीक्षा केंद्रों पर नई प्रश्नपत्रिका भेजी गई। इस चक्कर में कहीं आधा तो कहीं एक घंटा परीक्षा लेट हुई। बार-बार पर्चा लीक होने के कारण विद्यापीठ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल) में सोमवार को 2 बजे परीक्षा शुरू होनी थी, 2:30 बजे शुरू हुई। पहले दो बार पेपर लीक होने से मेडिकल में साइक्लोस्टाइल मशीन तैयार रखी गई है। जैसे ही नया पर्चा आया, तुरंत जेरॉक्स निकालकर विद्यार्थियों को वितरित किया गया।

पहले भी दो बार हो चुके पर्चे लीक

विद्यापीठ की तरफ से 2024 की दूसरे चरण की चिकित्सा शिक्षा शाखा की द्वितीय वर्ष की परीक्षा ली जा रही है। राज्यभर के 50 केंद्रों पर 7900 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा के पहले दिन 2 दिसंबर को फार्माकोलॉजी-1 विषय का पर्चा था। यह पर्चा एक घंटा पहले साेशल मीडिया पर लीक हो गया। यह पर्चा अब 19 दिसंबर को लिया जाने वाला है। 4 दिसंबर को फार्माकोलॉजी-2 विषय का पर्चा था। यह पर्चा लीक होने के कारण परीक्षा को आगे न बढ़ाते हुए दूसरे पर्चे सभी केंद्रों पर भेजे गए। अनेक केंद्रों पर जेरॉक्स यंत्रणा नहीं होने से परीक्षा कहीं आधा तो कहीं एक घंटा लेट हो गई।

Created On :   10 Dec 2024 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story