- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सड़क के गड्ढों को पाटने का दावा,...
Nagpur News: सड़क के गड्ढों को पाटने का दावा, सामग्री- रास्तों की लंबाई की जानकारी मौजूद नहीं
- 4331 गड्ढों को पाटने का मनपा का दावा
- सामग्री, रास्तों की लंबाई को लेकर कोई भी जानकारी मौजूद नहीं
- 8 जुलाई से 28 अक्टू्बर जोन में बुझाएं गड्डों की संख्या
Nagpur News : शहर में बरसात के दौरान सड़कांे पर गड्डे बन गए थे। इन गड्ढों को चलते नागरिकों और वाहनचालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मनपा के हाटमिक्स प्लांट ने 8 जुलाई से 28 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर 10 जोन अंतर्गत 9 बुरी तरह से खराब रास्तों के साथ ही 4331 गड्ढों को पाटा है। हालांकि इन रास्तों और गड्ढों की लंबाई, लगने वाली सामग्री समेत अन्य जानकारी मौजूद नहीं है। हॉटमिक्स प्लांट के कार्यकारी अभियंता अजय डहाके के मुताबिक आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी के निर्देश पर सभी जिम्मेदारी विभाग के उप अभिंयंता प्रफुल्ल आसलकर को सौंप दी है। वहीं दूसरी ओर प्रफुल्ल आसलकर, संबंधित कनिष्ठ अभियंता राहुल रोकड़े को चुनावी डयुटी के लिए कार्यमुक्त किया गया है। ऐसे में शहर के रास्तों और गड्ढों की स्थिति को लेकर हॉटमिक्स प्लांट की संजीदगी पर सवाल खड़े हो रहे है।
शहर में बड़े पैमाने पर रास्तों का सिमेंटीकरण किया जा रहा है, लेकिन कई अन्य प्रस्तावित पुराने डामर के रास्तों के अब भी बुरे हाल बने हुए है। ऐसे में मनपा आयुक्त के निर्देश पर बुरे हाल और गड्डे वाले रास्तों की दुरूस्ती करने का निर्देश दिया गया है। मनपा के हॉटमिक्स प्लांट से 8 जुलाई से 28 अक्टूबर तक करीब 4331 गड्ढों को बुझाने का दावा किया गया है। इसके साथ ही तीन बेहद खराब स्थिति वाले लक्ष्मीनगर के 8 रास्ता चौक, लॉ कालेज चौक, बजाज नगर चौक के रास्तों की दुरूस्ती की गई है। हालांकि दुरूस्ती काम में सामग्री के इस्तेमाल समेत अन्य जानकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों के पास उपलब्ध नहीं है।
6 रास्तों की दुरूस्ती
बरसात के बाद भी अनेक इलाके के रास्तों के बुरे हाल बने हुए थे। इन रास्तों को जोड़ने वाले अधिकतर रास्तों का सिमेंटीकरण हो चुका है। इन रास्तों को भी जल्द ही सिमेंट रास्तों में तब्दील किया जाना है, लेकिन फिलहाल रास्तों की स्थिति खराब बनी हुई है। ऐसे में नागरिकों की लगातार शिकायत के चलते मनपा के हॉटमिक्स प्लांट से दुरूस्ती की गई है। इन रास्तों में मनीषनगर फ्लायओवर के दोनो हिस्सों के साथ सीताबर्डी पार्किग प्लाजा में उत्तर इलाके के, नारी घाट पुल के पैचेस, नबाबपुरा से ढीवरपुरा रोड, राजभवन से काटोल नाका रोड, आरेंज सिटी अस्पताल के समीप तात्या टोपे नगर रोड का समावेश है।
जिम्मेदार अधिकारियों के पास ही जानकारी नहीं
शहर में पिछले दो माह में पाटे गए गड्डों की संख्या, गड्ढों के क्षेत्र फल, डामर समेत अन्य सामग्री का विवरण को लेकर हाटमिक्स विभाग के अधिकारियों के पास कोई भी जानकारी नहीं है। पूरे मामले में कार्यकारी अभियंता से लेकर कनिष्ठ अभियंता तक एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे है। सभी अभिंयताओं का दावा है कि शहर में 6 हॉटमिक्स प्लांट के कार्यकारी अभियंता अजय डहाके के मुताबिक शहर के रास्तों के गड्ढों को बुझाने के लिए पूरी जिम्मेदारी उप अभियंता प्रफुल्ल आसलकर को दी गई है। ऐसे में प्रफुल्ल आसलकर के पास पूरी जानकारी मौजूद है, लेकिन उप अभियंता आसलकर को 18 अक्टूबर को उत्तर नागपुर निर्वाचन में जोनल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने पर कार्यमुक्त किया गया है। उप अभियंता आसलकर का पदभार अस्थायी तौर पर कनिष्ठ अभियंता राहुल रोकड़े को सौंपा गया है, राहुल रोकड़े को भी महल क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया में जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ऐसे में हॉटमिक्स प्लांट की कार्यप्रणाली को लेकर कोई भी जानकारी इन जिम्मेदार अधिकारियों के पास नहीं है।
8 जुलाई से 28 अक्टू्बर जोन में बुझाएं गड्डों की संख्या
लक्ष्मीनगर 565
धरमपेठ 800
धंतोली 486
आसीनगर 422
गांधीबाग 413
मंगलवारी 397
लकड़गंज 395
सतरंजीपुरा 336
हनुमाननगर 249
नेहरूनगर 268
कुल 4331
Created On :   8 Nov 2024 4:06 PM IST