Nagpur News: पटरी पर नहीं आ रहा ट्रेनों का समय, हर दिन एक दर्जन से ज्यादा हो रही लेट

पटरी पर नहीं आ रहा ट्रेनों का समय, हर दिन एक दर्जन से ज्यादा हो रही लेट
  • सुबह के ट्रेन पहुंच रही रात
  • नागपुर स्टेशन में ट्रेनों का हाल

Nagpur News : रेलवे की तरफ से तीसरी और चौथी लाइन बनाने का काम शुरू है। कई स्टेशनों को इससे जोड़ने का काम जारी है। ताकि भविष्य में बेहतरीन रेल सेवा का अनुभाव यात्रियों को मिल सके, लेकिन वर्तमान में इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। महिनों से ट्रेनों का समय पटरी पर नहीं आया। हर दिन ट्रेनें स्टेशन पर विलंब से पहुंच रही है। जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। सोमवार को भी एक दर्जन ट्रेनें घंटों लेट आने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा है। रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन एक सौ से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें आती हैं। जिन पर हजारों यात्री निर्भर रहते हैं। कुल 8 प्लेटफार्म पर दिनभर ट्रेनों का आवागमन लगा रहता है। हर आधे घंटे में यात्री ट्रेन पर सवार होकर गंतव्य की ओर निकल जाते हैं। जिससे परिसर में ज्यादा भीड़ नहीं होती है। अब इन दिनों का आसम अलग है। प्लेटफार्म पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने मिल रही है। जिसका कारण गाड़ियों की लेटलतीफी है, विकास कार्य के चलते हावड़ा-मुंबई और दिल्ली की ओर से आनेवाली ट्रेनें निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में प्लेटफार्म पर ही यात्रियों को समय बिताना पड़ रहा है। जिससे परेशानी बढ़ रही है। सोमवार को भी एक दर्जन ट्रेनें विलंब से पहुंची थीं।

ये ट्रेनें देर से आईं

ट्रेन नंबर 07031 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन स्पेशल सुबह 6.20 बजे आनी थी, लेकिन यह घंटों लेट रही। इसके अलावा 02576 गोरखपुर-हैद्राबाद स्पेशल सुबह 6.40 को आनी थी, 9 बजे के बाद आई। 22512 कामाख्या-एलटीटी कर्मभूमि एक्सप्रेस का यहां आने का समय सुबह 8 बजे का था, लेकिन गाड़ी साढ़े 11 बजे स्टेशन पर आई। ट्रेन नंबर 20806 न्यू दिल्ली-विशाखापट्‌टनम एपी एक्सप्रेस को सुबह 10.25 को आना था, जबकी दोपहर 3 बजे पहुंची सकी। 05304 गोरखपुर एक्सप्रेस 7 घंटे लेट रहने से सुबह की जगह शाम को स्टेशन की दहलीज पर पहुंची। 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस कुल ढाई घंटा लेट रहने से दोपहर 3.45 को स्टेशन पर आई।

12810 हावडा-सीएसएमटी मेल 5 घंटे लेट रही। 22404 नई दिल्ली-पुडुचेरी एक्सप्रेस दोपहर 3 बजे आने की बजाय रात 8 बजे स्टेशन पर आई। 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस दोपहर 4 की जगह रात 9 बजे स्टेशन आई। 12950 सिकंदराबाद कविगुरु एक्सप्रेस शाम 4.20 को आनी थी, जबकी यह गाड़ी 3.30 घंटे लेट होने से रात 8 बजे के करीब स्टेशन आई। 12834 हावड़ा-अदिलाबाद एसएफ एक्सप्रेस शाम 6.55 बजे स्टेशन पर आनी थी, लेकिन 9 बजे तक नहीं आ सकी थी। 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दूरंतो एक्सप्रेस भी रात 8.50 को आने की बजाए रात 11 के बाद ही पहुंचीं।

Created On :   23 Sept 2024 12:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story