Nagpur News: मोहगांव झिल्पी में दो लड़कों की डूबने से मौत, दोस्तों ने तैरने से मना किया

मोहगांव झिल्पी में दो लड़कों की डूबने से मौत, दोस्तों ने तैरने से मना किया
  • 9 लड़के मोहंगाव झिल्पी तलाब गए
  • तालाब में डूबने से 2 लड़कों की मौत

Nagpur News : दशहरे के दिन स्कूल की छुट्टी होने की वजह से शनिवार को सुबह करीब 10 बजे मौज-मस्ती और घूमने के लिए दिघोरी, खरबी से 9 लड़के मोहंगाव झिल्पी तलाब पर गए, जिसमें से तालाब में डूबने से 2 लड़कों की मौत हो गई। यह सभी लड़के 13 से 15 वर्ष आयु के हैं, जो मोटरसाइकिल से गए थे। सभी लड़के एक ही परिसर के निवासी हैं। डूबने वालों में मृतक विरसेन विठोबा गजभिये (15) शिवसुंदर नगर, दिघोरी और गौरव लीलाधर बुरडे (15) रमणा मारोति निवासी हैं। इनके साथ लव डांगे, गौरव चंचाने, नैतिक शिगंनजुने, तादिल शेख, फैय्याज अंसारी व दो अन्य थे।

दोस्तों ने तैरने से मना किया

मिली जानकारी के अनुसार तालाब में विरसेन और गौरव ने तैरने की इच्छा व्यक्त की, उसके बाद दो लड़के वहां से घर की ओर निकल गए। कुछ समय बाद विरसेन और गौरव तालाब में तैरने के लिए उतरे। वहां मौजूद कुछ लड़कों ने तालाब में तैरने के लिए मना किया और वहीं एक पेड़ के नीचे जाकर बातें करने लगे। तालाब के पानी में कुछ दूर जाने के बाद दोनों लड़के दिखाई नहीं दिए, तब पेड़ के नीचे बैठे दोस्तों ने शोर करना शुरू किया, तो क्षेत्र में मौजूद कुछ लोग वहां जमा हो गए।

घटना की जानकारी मोहगांव झिल्पी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रमोद डाखले को दी गई। डाखले ने हिंगना पुलिस को जानकारी दी। उसके बाद मौके पर हिंगना पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र बोबडे दल-बल के साथ पहुंचे। मोहंगाव निवासी गोताखोर रामदास मोरे, पिंटू बावने ने दोपहर 1 बजे के करीब दोनों मृत लड़कों के शव को तालाब से बहार निकाला। मृतकों के परिजनों को इस घटाना की सूचना दी गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

Created On :   14 Oct 2024 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story