- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पुलिस को देख कार दौड़ाने की फिराक...
Nagpur News: पुलिस को देख कार दौड़ाने की फिराक में थे, छापामार कार्रवाई में जब्त एमडी - 3 धराए
- पुलिस की छापामार कार्रवाई
- आरोपियों को संबंधित थाने के सुपुर्द किया गया
Nagpur News : वृंदावन नगर में पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान एमडी (मैफेडॉन) नामक ड्रग्ज बरामद किया है। जिसे लेकर नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार दोपहर उन्हें अवकाश कालिन अदालत में पेश किया गया। कार्रवाई में पुलिस ने एमडी, कार, नकदी और तीन मोबाइल जब्त कर लिए। गिरफ्तार आरोपी का नाम हीरा हरीदास मेहाडे उमेर उम्र 29 साल है। उसका साथी शेख उबेर शेख हबीब उम्र 33 साल और आकाश परसराम गाठबैल उम्र 21 साल है।
देर रात अपराध शाखा की यूनिट क्र.पांच की टीम नंदनवन थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। उस दौरान उन्हें कार क्र.एमएच 34 एए 9900 संदिग्ध स्थिति में जाते हुए दिखी। कार रोकने का संकेत देने के बाद भी आरोपियों ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और वहां से भाग निकालने का प्रयास किया। इरादा भांपकर पुलिस ने उन्हें घेर लिया था। आरोपी भागने में सफल नही हो पाए। पूछताछ करने पर आरोपी टालमटोल जवाब देने लगे थे। तलाशी लेने पर कार में एक पन्नी से 6 ग्राम 42 मिलीग्राम एमडी (मैफेडॉन) नामक नशिला पदार्थ मिला
इसकी कीमत 64 हजार 200 रुपए बताई जा रही है। जिससे आरोपियों को संबंधित थाने के सुपुर्द किया गया है। प्रकरण दर्ज कर उनके कब्जे से कुल 4 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपियों ने एमडी कहां और किससे खरीदी, इस बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका है।
पिछले दिनों कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 90 लाख की एमडी बरामद की थी। उसके पहले भी सिलसिलेवार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जो मुंबई से लाने का पता चला था। ताजा मामले में भी यही आशंका व्यक्त की जा रही है कि आरोपियों ने एमडी किसी बडे़ स्थानीय तस्कर से खरीदी की होगी। जिसे वह खुद के इस्तमाल के लिए लाए होंगे या फिर उसकी बिक्री करने की मंशा होगी।
बरामद नशीली सामग्री जब्त करने के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 8 (क),22(ब) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। रविवार दोपहर अदालत में पेश कर पीसीआर में लिया गया है। अपराध शाखा के उपायुक्त राहुल माखनिकर, सहायक पुलिस उपायुक्त अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में निरीक्षक राहुल शिरे और उनकी टीम ने कार्रवाई की है।
Created On :   22 Sept 2024 5:41 PM IST