- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बह रहा गटर का पानी, हर घर में है...
Nagpur News: बह रहा गटर का पानी, हर घर में है बीमार, बढ़ रहा चिकनगुनिया और डेंगू का प्रकोप
- गटर लाइन का काम अधूरा छोड़ने से परेशानी
- चिकनगुनिया के मरीज बढ़ रहे हैं
Nagpur News : नेहरुनगर जोन कार्यक्षेत्र अंतर्गत प्रभाग क्रमांक 27 के नागरिक इन दिनों गटर के पानी बहने की समस्या से परेशान हो चुके है। प्रभाग के नंदनवन स्वतंत्रनगर के केडीके कॉलेज रोड के समीप लाइन नंबर 9 में डेंगू और चिकुन गुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सूत्रों ने बताया कि यहां की सड़कों पर गटर का पानी बहते रहता है। गटर लाइन सुधार का काम जाेन की तरफ से एक ठेकेदार को दिया गया था। यह ठेकेदार यहां का काम पूरा नहीं कर पाया। अधूरा काम छोड़ने से समस्या पैदा हो चुकी है। मानव विकास फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष व गजानन सावरकर और स्थानीय नागरिकों ने ठेकेदार चंद्रशेखर जुनघरे की लापरवाही के कारण बीमारियों को प्रकोप बढ़ने का आरोप लगाया है।
बताया गया कि कार्यकारी अभियंता शिंगजोड़े और अभियंता पुरी की उदासीनता के चलते ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है। ठेकेदार को गटर के काम के बारे में पूछनेपर वह कभी 15 दिन तो कभी 30 दिन में काम पूरा करने का आश्वासन देता है। समाजसेवी मनोज गोसावी, उमेश कोठे, विजय राजुरकर, महिला मंडल की सोनम गोसावी, काजल हांडे, यशोदा सावरकर, गीता गायकवाड समेत वार्ड के नागरिकों ने नेहरुनगर जोन को निवेदन दिया है। बताया गया कि परिसर में गटर का गंदा पानी बहने से असह्य बदबू, गंदगी व मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। परिणामस्वरुप नागरिकों को संक्रामक बीमारियां होने लगी है। प्रशासन से समय रहते इसी दखल लेनी चाहिए। ऐसा भी नागरिकों ने कहा है।
Created On :   26 Sept 2024 5:50 PM IST