Nagpur News: अतिवृष्टि के नुक्सान - 376 किमी सड़कें ग्रामीण क्षेत्र में उखड़ गईं, दुरुस्ती के लिए करोड़ों चाहिए

अतिवृष्टि के नुक्सान - 376 किमी सड़कें ग्रामीण क्षेत्र में उखड़ गईं, दुरुस्ती के लिए करोड़ों चाहिए
  • दुरुस्ती के लिए 114.82 करोड़ निधि चाहिए
  • बीते चार साल से फूटी कौड़ी नहीं मिली है

Nagpur News : अतिवृष्टि तथा बाढ़ के चलते जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 376 किलोमीटर सड़कें उखड़ जाने की जानकारी सामने आई है। उसे दुरुस्त करने के लिए 114 करोड़, 82 लाख रुपए की जिला परिषद की सरकार से दरकार है। दुर्दशा का शिकार हुई सड़कों में अन्य जिला मार्ग 96 किमी तथा ग्रामीण मार्ग 280 किमी का समावेश है।

2013 में 140 करोड़ में से मात्र 32 करोड़ ही मिले थे : ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का निर्माण तथा दुरुस्ती के लिए सरकार निधि आवंटित करती है। अतिवृष्टि से सड़कें खराब होने पर फ्लड डैमेज िरपेयर फंड से निधि उपलब्ध कराई जाती है। साल 2021 से 2024 दरमियान चार साल में सड़कों की दुरुस्ती के लिए सरकार से फूटी कौड़ी नहीं मिली। साल 2013 में सड़कों व पुल की दुरुस्ती के लिए 140 करोड़ निधि आवंटित करने का राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। उसमें से मात्र 32 करोड़ निधि उपलब्ध हो पाई। अतिवृष्टि से सड़कों की दुरुस्ती के 500 करोड़ रुपए सरकार पर बकाया है।

जिले में 11 हजार 400 किमी सड़क : जिला परिषद के दायरे में जिले की 11 हजार 400 किलोमीटर सड़के आती है। उसमें अन्य जिला मार्ग की लंबाई 2859.20 किलोमीटर और ग्रामीण मार्ग की लंबाई 8540 किलोमीटर है। अतिवृष्टि से अन्य जिला मार्ग 96 किलोमीटर खराब हो गए। उसकी दुरुस्ती के लिए 29.95 करोड़ रुपए खर्च अपेक्षित है। 280.75 किमी ग्रामीण मार्ग दुर्दशा के शिकार है। उसे दुरुस्त करने के लिए 84 करोड़, 87 करोड़ रुपए खर्च का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

तहसील खराब रास्ते

काटोल 44.40 किमी

नरखेड़ 23.70 किमी

सावनेर 41.89 किमी

कलमेश्वर 40.45 किमी

रामटेक 24.20 किमी

पारशिवनी 31.99 किमी

मौदा 5.20 किमी

कामठी 34.20 किमी

नागपुर ग्रा. 34.40 किमी

हिंगना 18.20 किमी

कुल 376.75 किमी

Created On :   29 Sept 2024 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story