Nagpur News: आग के संपर्क में जल्दी आते है ट्रांसफार्मर-फीडर, बिजली उपकरणों के पास कचरा न जलाएं

आग के संपर्क में जल्दी आते है ट्रांसफार्मर-फीडर, बिजली उपकरणों के पास कचरा न जलाएं
  • तापमान सामान्य से अधिक होने से बिजली उपकरण गर्म है
  • बिजली उपकरणों के पास कचरा न जलाएं
  • आग के संपर्क में जल्दी आते है ट्रांसफार्मर-फीडर

Nagpur News : दीपावली के दौरान पटाखे फोड़ने पर कचरा व पटाखे का बारुद इधर-उधर पड़ा रहता है। इस कचरे को बिजली उपकरण जैसे ट्रांसफार्मर, फीडर या सब स्टेशन के पास फेंकने या जलाने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके पूर्व कचरा जलाने के दौरान बिजली उपकरणों को आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। इसे देखते हुए महावितरण ने बिजली लाइनों, फीडर, ट्रांसफार्मर या डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स के पास कचरा न फेंकने व उसे न जलाने की अपील की है। बिजली के उपकरण आग के संपर्क में जल्दी आ जाते है। ट्रांसफार्मर में डीजल होता है आैर इसकारण आग विकराल बन जाती है।

दिवाली के मौके पर घरों में रोशनी के लिए की गई साफ-सफाई के साथ-साथ कूड़े के ढेर की तस्वीर भी सामने आ रही है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इसमें बिना जलाए पटाखे भी शामिल हैं। कई स्थानों पर, यह कचरा बिजली लाइनों, फीडर, ट्रांसफार्मर व डिस्ट्रीब्यूशन बाक्स या डीपी के पास पाया जाता है। बाद में इस कचरे को जलाया भी जाता है। बिजली व्यवस्था के पास जमा इस कचरे को जलाने या अन्य कारणों से आग लगने से भूमिगत केबल और अन्य विद्युत प्रणालियों के क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं भी हुई हैं। वैकल्पिक तौर पर संबंधित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित होती है। इन दिनों तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। इसकारण बिजली उपकरण आग के संपर्क में जल्दी आने का खतरा है।

तापमान ज्यादा होने की वजह से बिजली उपकरण भी गर्म होते है। आग की वजह से बिजली वितरण व्यवस्था का तापमान बढ़ता है तो बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ता है। नागरिकों को उन स्थानों पर कचरा नहीं फेंकना चाहिए जहां बिजली उपकरण लगे हुए है या बिजली उपकरण को खतरा निर्माण हो सकता है। संग्रहीत कचरे को सीधे जलाने से बचना चाहिए। जहां खुली जगह है आैर बिजली की लाइनें या उपकरण नहीं है, वहां सावधानीपू‌र्वक कचरे का ढेर जलाना चाहिए। ओवरहेड लाइनों के नीचे कचरा नहीं जलाना चाहिए। आेवरहेड लाइनंे गर्मी से गर्म हो जाती है। आग लगने से जानमाल का नुकसान होने के साथ ही बिजली आपूर्ति भी प्रभावित होती है। महावितरण ने अपील की है कि कचरा जलाने से बिजली व्यवस्था में आग लगी है तो इसकी सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 1912/19120/1800-212-3435/1800-233-3435 पर दी जाए।

Created On :   5 Nov 2024 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story