Nagpur News: मात्र 400 की रिश्वत लेते नपे सहायक परिवहन अधिकारी

मात्र 400 की रिश्वत लेते नपे सहायक परिवहन अधिकारी
  • ग्रामीण परिवहन कार्यालय में हड़कंप
  • दलाल की मदद से रिश्वत लेते पकड़ाया
  • कपिल नगर थाने में प्रकरण दर्ज

Nagpur News ग्रामीण परिवहन कार्यालय में सोमवार को हड़कंप मचा रहा। दलाल की मदद से रिश्वत लेते हुए सहायक परिवहन अधिकारी को दबोच लिया गया है। उनके कार्यालय और निवास स्थान पर छापा मारा गया है। चल-अचल संपत्ति की जांच पड़ताल की जा रही है। कपिल नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी अशफाक मेहमूद अहमद (57) ग्रामीण परिवहन कार्यालय में सहायक परिवहन अधिकारी और मिर्जा असराग अकरम बेग (30) परिवहन कार्यालय में ही दलाली करता है, जबकि शिकायतकर्ता 40 वर्षीय व्यक्ति भालदारपुरा निवासी है।

यह है पूरा मामला : घटित वाकये के अनुसार, शिकायतकर्ता के बहन का एक दोपहिया वाहन और उसके दो परिचित व्यक्तियोें में से एक का दोपहिया और एक की कार ऐसे कुल तीन वाहनों को ट्रांसफर कराने के लिए ग्रामीण परिवहन कार्यालय में आवेदन किया गया था। वाहनों के दस्तावेज ठीक होने के बाद भी दलाल मिर्झा की मदद से सहायक परिवहन अधिकारी अशफाक अहमद ने वाहन ट्रांसफर कराने के बदले में 400 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

जाल बिछाकर पकड़ा : शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग को इसकी शिकायत की। जांच-पड़ताल के दौरान रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। सोमवार को तय योजना के तहत कार्यालय परिसर में जाल बिछाया गया। दलाल की मदद से अशफाक अहमद ने जैसे ही रिश्वत की रकम स्वीकार की वैसे ही दोनों पकड़ लिया गया। आरोप है कि रिश्वतखोरी के मामले में आरटीओ कार्यालय कुख्यात है। कई बार यह विभाग चर्चा में रहा है।

बगैर लेन-देन काम नहीं : आरोप यह भी है कि दलालों की मदद से बगैर लेन-देन िकए यहां कोई काम होता नहीं है। ताजा कार्रवाई के दौरान अशफाक अहमद और दलाल के निवास स्थान पर एक साथ छापा मारा गया है। उनके चल-अचल संपत्ति की जांच-पड़ताल की जा रही है। आरोपी अधिकारी की सेवानिवृत्ति के लिए कुछ ही महीने बाकी है। इस बीच प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

Created On :   7 Jan 2025 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story