Nagpur News: लाडली बहन योजना, अभी ‌1500 मिलेंगे बजट प्रावधान के बाद ‌2100 देंगे

लाडली बहन योजना, अभी ‌1500 मिलेंगे बजट प्रावधान के बाद ‌2100 देंगे
  • विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा
  • किसी भी योजना के बारे में संदेह न किया जाए
  • लाडली बहन योजना में नई शर्तें लागू करने की बातें निराधार

Nagpur News मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की दिसंबर की राशि विधानमंडल का अधिवेशन समाप्त होते ही जारी कर दी जाएगी। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के जवाब में फडणवीस ने कहा कि महायुति ने चुनाव के पहले जो वादे किए और जो योजनाएं लागू की वे कायम रहेंगी। किसी भी योजना के बारे में संदेह न किया जाए। लाडली बहन योजना में नई शर्तें लागू करने की बातें निराधार हैं। ऐसा कुछ नहीं किया जाएगा कि लाभार्थियों को योजना से वंचित होना पड़े, लेकिन जिन लोगों ने योजना का गलत तरीके से लाभ लेने का प्रयास किया है, उनकी पहचान कर उन्हें लाभ से वंचित किया जाएगा। फिलहाल लाडली बहनों को दिसंबर की राशि 1500 रुपए ही मिलेगी। बजट प्रावधान के बाद यह राशि 2100 रुपए की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि आर्थिक आधार पर योजना लागू की गई है। जिस परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम है, उस परिवार की 21 से 65 वर्ष की महिला इस योजना की लाभार्थी हो सकती हैं। योजना के तहत अब तक लाभार्थियों को 5 माह के 7500 रुपए मिले हैं।

कुछ ने खुलवाए 4-4 खाते : मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, लाडली बहन योजना के लिए कोई नया नियम नहीं है। सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में रुपए डाले जा रहे हैं, लेकिन प्राथमिक तौर से ध्यान में आया है कि कुछ लोगों ने 4-4 खाते खोले हैं। समाज में अच्छे और बुरी प्रवृत्ति के लोग भी रहते हैं। किसी योजना का गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा हो तो उसे रोकना भी आवश्यक है। योजना में जनता का पैसा ही है। ध्यान में आया है कि एक व्यक्ति ने 9 खाते खुलवाए। उसे लाडली बहन कैसे मान सकते हैं। बहन के रुपए पर हाथ मारने वाला भाई कैसे हो सकता है?

विधान परिषद के सभापति पद पर राम शिंदे निर्विरोध निर्वाचित : विधान परिषद के 19वें सभापति पद पर प्रा. राम शिंदे निर्विरोध निर्वाचित हुए। उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे ने इसकी घोषणा की। उनका निर्विरोध चयन होने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोधी पक्षनेता अंबादास दानवे, प्रा. शिंदे को सभापति के आसन तक सम्मानपूर्वक लेकर गए। विधान परिषद के सभापति पद पर प्रा. राम शिंदे के नाम का प्रस्ताव श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे व शिवाजीराव गर्जे ने रखा। उसे मनीषा कायंदे, अमोल मिटकरी और ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने अनुमोदन दिया।

समृद्धि हाईवे से जुड़ेंगे भंडारा, गोंदिया और गड़चिरोली जिले : डीसीएम शिंदे : राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानपरिषद में कहा कि हम समृद्धि हाईवे को गोंदिया, भंडारा, गड़चिरोली जिलों तक ले जा रहे हैं। विदर्भ के 5 लाख किसानों को धान उत्पादन पर 20 हजार बोनस बढ़ाकर दिया जाएगा। विदर्भ और मराठवाड़ा में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 70 हजार करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

Live Updates

  • 20 Dec 2024 2:43 PM IST

    नई शर्तें लागू करने की बातें निराधार

    मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की दिसंबर की राशि विधानमंडल का अधिवेशन समाप्त होते ही जारी कर दी जाएगी। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के जवाब में फडणवीस ने कहा कि महायुति ने चुनाव के पहले जो वादे किए और जो योजनाएं लागू की वे कायम रहेंगी। किसी भी योजना के बारे में संदेह न किया जाए। लाडली बहन योजना में नई शर्तें लागू करने की बातें निराधार हैं। ऐसा कुछ नहीं किया जाएगा कि लाभार्थियों को योजना से वंचित होना पड़े, लेकिन जिन लोगों ने योजना का गलत तरीके से लाभ लेने का प्रयास किया है, उनकी पहचान कर उन्हें लाभ से वंचित किया जाएगा।

Created On :   20 Dec 2024 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story