Nagpur News: वाहन चोर चढ़ा हत्थे - चोरी के वाहन गड़चिरोली और चंद्रपुर में बेचता था

वाहन चोर चढ़ा हत्थे - चोरी के वाहन गड़चिरोली और चंद्रपुर में बेचता था
  • चोरी के 21 दोपहिया वाहन जब्त
  • बड़ी संख्या में वाहन चोरी होने से पुलिस पर दबाव बढ़ गया

Nagpur News. शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उससे चोरी के इक्कीस दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। चोरी हुए वाहन नक्सल प्रभावित गड़चिरोली और चंद्रपुर जिले में बिकते थे। एमआईडीसी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बुधवार दोपहर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी नविन देवीदास रासा 37 वर्ष चंद्रपुर निवासी है। वाहन चोरी में उसे महारथ हासिल है। जिसके चलते 7 मई 2024 से अभी तक उसने शहर के एमआईडीसी थाना क्षेत्र से कई दोपहिया वाहन चोरी किए हैं। उसके लिए आरोपी बस अथवा रेल से यहां आता था और शहर के बाहरी क्षेत्र हिंगणा एमआईडीसी में भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मौका मिलते ही दोपहिया वाहन चोरी करता था। चोरी के वाहन से ही चंद्रपुर जाता था। इस तरह से उसने अभी तक 21 वाहन चोरी किए हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख से अधिक बताई जा रही है। इससे परिसर में वाहन चोरी होने की घटनाएं बढ़ गईं थी। संबंधित थाने में रोजाना शिकायत दर्ज होती थी।

बड़ी संख्या में वाहन चोरी होने से पुलिस पर दबाव बढ़ गया था। मामले की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने मेट्रो स्टेशन, कई चौराहों और कई प्रतिष्ठान में लगे ऐसे सरकारी और निजी कैमरों को खंगाला। उनमें कुछ कैमरों में आरोपी वाहन चोरी करते हुए कैद हो गया था। जिसके चलते पुलिस ने परिसर के मेट्रो स्टेशन पर जाल बिछाया और वाहन चोरी कर ले जाते हुए उसे रंगे हाथों दबोच लिया है। उसने सुनील श्रीवास लोकमान्य नगर निवासी का दोपहिया वाहन नंबर एम.एच.40 ए.पी. 8326 चोरी किया था। पुलिस ने जब उससे वाहन के दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की, तो वह हड़बड़ा गया था और कोई संतोषनजक जवाब नहीं दे पाया था। बरामद फुटेज से मिलान करने पर आरोपी के अन्य मामले भी खुल गए। सख्ती करने पर उसने बताया कि अभी तक वह कई वाहनों को चोरी कर चुका है।

चोरी के वाहनों को नक्सल प्रभावित गड़चिरोली और चंद्रपुर जिलें में औने-पौने दामों में बेचता था। इससे वह अपना घर खर्च और शौक पूरा करता था। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी से चोरी हुए सभी वाहन जब्त किए हैं।कई वाहन मिलने की आशंका है। इस बीच पुलिस रिमांड की अवधी खत्म होने से बुधवार दोपहर उसे संबंधित अदालत में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेजा गया है। परिमंडल क्रमांक एक के पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी, सहायक उपायुक्त सतिश गुरव, वरिष्ठ निरीक्षक महेश चव्हान के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक संजय बनसोडे, पुलिस कर्मचारी पवन यादव, ओमपकाश खंडाते, राजेश वरठी, विजय जाने, अभिषेक हरदास, सचिन सोनवने और इस्माइल नौरंगाबादे ने कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया है।

Created On :   8 Jan 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story