- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोराड़ी थाने में एसीबी का छापा ,...
Nagpur News: कोराड़ी थाने में एसीबी का छापा , सहायक इंस्पेक्टर को 2 लाख की रिश्वत लेते दबोचा
![कोराड़ी थाने में एसीबी का छापा , सहायक इंस्पेक्टर को 2 लाख की रिश्वत लेते दबोचा कोराड़ी थाने में एसीबी का छापा , सहायक इंस्पेक्टर को 2 लाख की रिश्वत लेते दबोचा](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1400915-reswat.webp)
- चल-अचल संपत्ति की जांच-पड़ताल
- समझौता कराने के लिए मांगी घूस
Nagpur News भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग (एसीबी) की टीम ने कोराड़ी थाने में छापा मारा और थाने के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर (एपीआई) को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। उनके निवास स्थान पर भी छापा मारा गया है। चल-अचल संपत्ति की जांच-पड़ताल की जा रही है। कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा।
महिला ने शिकायत दी थी : आरोपी सहायक पुलिस इंस्पेक्टर (एपीआई) प्रेमानंद दादाराव कात्रे (43) कोराडी थाने में पदस्थ है। 42 वर्षीय प्रापर्टी डीलर के खिलाफ सुनंदा ठाकरे नामक महिला ने कोराड़ी थाने में शिकायत दी थी। उसका कहना था कि प्रापर्टी डीलर ने धोखे से कामठी तहसील के मौजा कवठा स्थित खेती का बिक्री-पत्र किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। प्रकरण की जांच पड़ताल आरोपी सहायक पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमानंद को सौंपी गई थी, मगर प्रेमानंद अलग ही खेल में लगा था।
एसीबी ने जाल बिछाया : कार्रवाई नहीं करने और मामले में समझौता कराने के लिए प्रेमानंद ने प्रापर्टी डीलर से रिश्वत की मांग कर डाली। यहां तक कि धमकाने भी लगा। फोन पर ही नहीं, प्रत्यक्ष रूप से भी धमकी दी। प्रापर्टी डीलर ने उसकी रिकार्डिंग की है। उसने रिश्वत मांगने की शिकायत स्थानीय भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग से की। पुष्टि होते ही बुधवार को तय योजना के तहत एसीबी ने जाल बिछाया। सादे लिबास में इंतजार कर रही टीम ने पंचों के समक्ष रिश्वत के दो लाख रुपए लेते हुए आरोपी प्रेमानंद को रंगे हाथ दबोच लिया।
फंसाने का आरोप लगाया : माजरा समझ में आते ही प्रेमानंद ने नोटों के बंडल फेंक दिए और प्रकरण में फंसाने का आरोप लगाया। प्रकरण में एक वरिष्ठ अधिकारी की लिप्तता का आरोप है। रिकार्डिंग के आधार पर उक्त अधिकारी की भी खोजबीन की जा रही है। इस बीच आरोपी के निवास स्थान पर भी छापा मारा गया है। उसके चल-अचल संपत्ति की जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दिगंबर प्रधान, अपर अधीक्षक संजय पुरंदरे के मार्गदर्शन में निरीक्षक नीलेश उरकुडे, भागवत वानखेडे, भरत ठाकुर, हेमराज गांजरे, दिपाली भगत, विजय सोलंके आदि जांच कर रहे हैं। रुपए के बीच में कागज के बंडल थमाकर आरोपी को पकड़ा गया है। तलाशी के दौरान उससे 300 रुपए नकद मिले।
Created On :   6 Feb 2025 4:02 PM IST