Nagpur News: खेल विद्यापीठ में तैयार होंगे खिलाड़ी, मुख्यमंत्री ने किया कबड्डी स्पर्धा का उद्घाटन

खेल विद्यापीठ में तैयार होंगे खिलाड़ी, मुख्यमंत्री ने किया कबड्डी स्पर्धा का उद्घाटन
  • अभिनेता स्वप्निल जोशी की उपस्थिति
  • मुख्यमंत्री ने किया कबड्डी स्पर्धा का उद्घाटन

Nagpur News. महानगर पालिका और लक्ष्यवेध फाउंडेशन के सहयोग से मुख्यमंत्री कप अखिल भारतीय आमंत्रित कबड्डी स्पर्धा का शुभारंभ स्व. रतन टाटा परिसर लक्ष्यवेध मैदान नरेंद्र नगर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में महाराष्ट्र और हरियाणा के खिलाड़ियांे का खासा योगदान रहा है। मनपा की ओर से देशी खेलों के प्रोत्साहन के लिए मैदानों को तैयार किया जा रहा है। उपराजधानी में कई मैदानों को खासदार खेल स्पर्धा के माध्यम से तैयार किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्पर्धाओं में सर्वाधिक पदक महाराष्ट्र के हिस्से आए हैं। राज्य सरकार ने पुणे में खेल विद्यापीठ बनाई है, जल्द ही शहर के मानकापुर में भी खेल विद्यापीठ शुरू करने और राज्य में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने सरकारी नौकरी देने का भी प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी अब 1 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। खेल भावना से स्पर्धा में प्रतिनिधित्व करने की आवश्यकता होती है।

बच्चों में खेल भावना जगाएं

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध अभिनेता स्वप्निल जोशी ने कहा कि पिछले कई सालों में क्रिकेट को पीछे छोड़कर देशी खेलों के रूप में कबड्डी को प्रोत्साहन देने का कार्य हो रहा है। सभी पालकों को नई पीढ़ी तैयार करने के लिए बच्चों को खेल में भेजना चाहिए। मोबाइल से परे निकलने पर ही सही मायनों में भारतीय युवा की सशक्त पीढ़ी तैयार होगी। स्पर्धा में देशभर के कबड्डी खिलाड़ियों के साथ ही 20 पुरुष और 16 महिला टीम में 492 खिलाड़ी सहभागी है। ऑल इंडिया कबड्डी फेडरेशन के सहयोग से स्पर्धा में निरीक्षक सुनील चिंतलवार एवं संयोजक सचिन सूर्यवंशी नियुक्त किए गए हैं।

स्पर्धा में सुप्रसिद्ध खिलाड़ी मुंबई के सुरेश सिंग, यूपी योद्धा गौरव कुमार, हरेश कुमार, भानू तोमर, पुणेरी पलटण के खिलाड़ी विशाल चौधरी, हरियाणा स्टीलर्स के विनय तेवतिया, जयपुर पिंक पैथर के साहुल कुमार, खेलो इंडिया के संदेश देशमुख अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी सपना खाटिया, प्रांजल, सपना, अपेक्षा टकले शामिल होगी। पूर्व महापौर संदीप जोशी ने आयोजन की भूमिका बताई। कार्यक्रम में मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रवीण दटके, पूर्व विधायक गिरीश व्यास, पूर्व सांसद डॉ. विकास महात्मे, अशोक नेते, आयोजन समिति के अविनाश ठाकरे, अतिरिक्त आयुक्त अजय चारठाणकर, विशाखा मोहोड़, उदय डबले, नितीन तेलगोटे उपस्थित थे।

74 खिलाड़ियों को सहायता

मनपा क्षेत्र के राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदान देने वाले खिलाड़ियों के लिए उड़ान खेल प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। इसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राष्ट्रीय गेम, राष्ट्रीय स्पर्धा, कनिष्ठ व वरिष्ठ खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना अंतर्गत मनपा को करीब 236 आवेदन मिले थे। इनमें से 74 खिलाड़ियों को योग्य पाया गया है। इन लाभार्थियों को अखिल भारतीय आमंत्रित कबड्डी स्पर्धा के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों 57 लाख 89 हजार रुपए की सहायता दी गई। मनपा से 10 अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ियों को 2 लाख रुपए, अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में सहभाग करने वाले 2 खिलाड़ियों को 1 लाख, राष्ट्रीय स्पर्धा में पदक प्राप्त 15 खिलाड़ियों को 1 लाख, राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल 9 खिलाड़ियों को प्रत्येक को 21 हजार रुपए और राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल 38 खिलाड़ियों को प्रत्येक को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

Created On :   1 March 2025 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story