Nagpur News: केबल कारोबारी के घर से 13.68 लाख का माल उड़ा ले गए चोर

केबल कारोबारी के घर से 13.68 लाख का माल उड़ा ले गए चोर
  • परिवार शादी की सालगिरह में गया था
  • लकड़गंज में मुले रोड पर मोखारे मोहल्ले की घटना

Nagpur News कपिल नगर थानांतर्गत खसाला-मसाला गांव में राजेश पांडे के घर से 11.12 लाख की चोरी का अभी कोई सुराग मिला भी नहीं था कि, लकड़गंज में काला मारुति मंदिर के पास मोखारे मोहल्ले में एक केबल कारोबारी के घर से चाेर करीब 13.68 लाख रुपए का माल चुरा ले गए। चोरी की घटना 17 से 19 दिसंबर के बीच हुई। कारोबारी का परिवार भाई की 25 सालगिरह मनाने भंडारा रोड पर के.के. फार्म हाउस में गया था। घटना उनके माता-पिता के कमरे में हुई। चोर एक ही अलमारी का ताला तोड़ पाए। मोखारे मोहल्ला निवासी राजेश लखमीचंद जैन (53) ने लकड़गंज थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

थानेदार की पूछताछ से नाराज हो गए लोग :बताया जाता है कि, घटना के दौरान राजेश जैन का परिवार भाई की शादी की सालगिरह में झुल्लरगांव, बडोदा स्थित फार्म हाउस में गया था। चोरों ने माता- पिता के कमरे में रखी दो अलमारी में से एक का ताला तोड़कर सोने का मंगलसूत्र, चूड़ियां, हार, 3 जोड़ी झुमके, 3 अंगूठियां, चांदी का एक किलो का कमरबंध, पायल-बिछवे (करीब एक किलो) सहित करीब 13.68 लाख का माल चुरा ले गए। सहायक निरीक्षक अजहर शेख ने मामला दर्ज किया है। घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ थानेदार हेमंत चांदेकर ने मुआयने के दौरान राजेश जैन के माता-पिता से पूछा कि, उनके पास इतने सारे गहने कहां से आए। इस बात को लेकर मौजूद लोग क्षुब्ध हो गए, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने माहौल को शांत किया। इससे पूर्व गुरुवार को राजेश जैन के पड़ोसी अल्पेश मोकारे ने सुबह करीब 11 बजे उन्हें फोन पर घर में चोरी होने की जानकारी दी।

सीसीटीवी में नजर आए दो संदिग्ध : पुलिस ने घटनास्थल से फुटेज कब्जे में लिए हैं। फुटेज में दो संदिग्ध नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर हवलदार रेवतकर, सुनील जाधव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Live Updates

  • 20 Dec 2024 1:52 PM IST

    भाई की 25 सालगिरह मनाने बाहर गया था परिवार

    कपिल नगर थानांतर्गत खसाला-मसाला गांव में राजेश पांडे के घर से 11.12 लाख की चोरी का अभी कोई सुराग मिला भी नहीं था कि, लकड़गंज में काला मारुति मंदिर के पास मोखारे मोहल्ले में एक केबल कारोबारी के घर से चाेर करीब 13.68 लाख रुपए का माल चुरा ले गए।  कारोबारी का परिवार भाई की 25 सालगिरह मनाने भंडारा रोड पर के.के. फार्म हाउस में गया था। घटना उनके माता-पिता के कमरे में हुई। चोर एक ही अलमारी का ताला तोड़ पाए। मोखारे मोहल्ला निवासी राजेश लखमीचंद जैन (53) ने लकड़गंज थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

Created On :   20 Dec 2024 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story