Nagpur News: कपिल नगर में 11.12 लाख की डकैती, मालिक को उसी कार से बंधक बनाकर ले गए आरोपी

कपिल नगर में 11.12 लाख की डकैती, मालिक को उसी कार से बंधक बनाकर ले गए आरोपी
  • सुरक्षा दीवार फांदकर घर में घुसे
  • गांव से 4 कि. मी दूर ले जाकर मालिक को छोड़ भाग निकले

Nagpur News मां जगदंबा नगर खसाला-मसाला गांव में एक मकान की दीवार फांदकर डकैतों ने अंदर घुसकर 11.12 लाख रुपए का माल लूट ले गए। इस दौरान डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर रखा। इसके बाद मकान मालिक को उसी की कार से करीब 4 किमी दूर ले जाकर छोड़ दिया। मकान मालिक का नाम राजेश पांडे है। घटना से क्षेत्र के नागरिकों में दहशत है।

पुलिस के अनुसार प्लॉट नंबर 38 कोली रॉयल सोसाइटी रजा टाउन के पीछे नाका नंबर 2 निवासी राजेश छेदीलाल पांडे (60) ने कपिल नगर थाने में डकैती की शिकायत दर्ज कराई है। उनके घर में 17-18 दिसंबर की दरमियानी रात करीब 2.30 से 3.50 बजे 5 डकैतों नेे घुसकर लूटपाट की। राजेश पांडे ट्रांसपोर्ट कंपनी में प्रबंधक हैं।

मारने की धमकी : रात करीब 2.30 बजे पांडे की पत्नी को कुछ आवाज आई, तो उठकर देखा कि घर में 20 से 40 वर्ष के 4-5 लोग घुसे हुए थे। इस बीच राजेश पांडे भी उठ गए। डकैत नकाब बांधे हुए थे। उनके हाथों में चाकू था। एक डकैत के हाथ में रॉड था। डकैतों ने पांडे से कहा कि हमें माल दो नहीं, तो तुमको खत्म कर देंगे। फिर 4 आरोपियों ने राजेश और उसकी पत्नी को बेडरूम में ले गए और अलमारी खुलवाकर नकद 6 लाख रुपए, 1.20 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, डीवीआर सहित करीब 11 लाख 12 हजार रुपए का माल लूटकर ले गए।

सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए डकैत : लूटपाट करने के बाद डकैत पांडे से उसकी स्कार्पियो की चाभी, सीसीटीवी का डीवीआर और 6 मोबाइल फोन ले लिए। उसके बाद डकैतों ने पांडे को अपने साथ कार में बैठाकर 4 किमी दूर ले गए और नाका नंबर 2 उप्पलवाड़ी, हनुमान डैम के पास कार से उताकर स्कार्पियो लेकर चले गए। उसके बाद राजेश पांडे एक ट्रक चालक से फोन लेकर डायल 100 पर पुलिस से मदद मांगी। वहां पुलिस के पहुंचने के बाद राजेश पांडे अपने घर पहुंचे।

खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे : डकैत पीड़ित के घर की खिड़की के लोहे के तीन ग्रिल तोड़कर घर में घुसे थे। इस बीच राजेश की स्कार्पियो व 6 मोबाइल, मांजरी रेलवे बोगदे के पास उसकी कार में मिले। घटना के बाद फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। पुलिस को संदेह है कि कहीं टीप के आधार पर तो घटना को अंजाम नहीं दिया गया है, क्योंकि डकैत, पांडे के सामने बोल रहे थे कि उम्मीद से कम माल मिला है। कपिल नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।


Live Updates

  • 19 Dec 2024 3:34 PM IST

    दीवार फांदकर अंदर घुसे और लाखों का माल कर दिया पार

    मां जगदंबा नगर खसाला-मसाला गांव में एक मकान की दीवार फांदकर डकैतों ने अंदर घुसकर 11.12 लाख रुपए का माल लूट ले गए। इस दौरान डकैतों ने परिवार को बंधक बनाकर रखा। इसके बाद मकान मालिक को उसी की कार से करीब 4 किमी दूर ले जाकर छोड़ दिया। मकान मालिक का नाम राजेश पांडे है। घटना से क्षेत्र के नागरिकों में दहशत है।

Created On :   19 Dec 2024 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story