- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कामठी में हिंदी फिल्म आदिवासी की...
Nagpur News: कामठी में हिंदी फिल्म आदिवासी की शूटिंग शुरू, विदर्भ के कलाकारों को मिला अवसर
- फिल्म के निर्माता- निर्देशक सुबोध नागदेवे चाहते हैं कि संतरानगरी में बने फिल्म सिटी
- हिंदी फिल्म आदिवासी की शूटिंग शुरू
Nagpur News. संतरानगरी में कलाकारों की कमी नहीं है। यहां हर कलाकार को एक अवसर देने की बात है। कला क्षेत्र में कई प्रतिभावान कलाकार हैं, बस उनके अंदर छिपी प्रतिभा को परखकर उन्हें आगे बढ़ाने की जरुरत है। उपराजधानी में फिल्म सिटी बननी चाहिए ताकि यहां के कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। यहां की प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी कला को पहुंचाने का संकल्प लेकर फिल्म लेखक निर्माता- निर्देशक सुबोध नागदेवे हिंदी फिल्म "आदिवासी' का निर्माण कर रहे हैं। उनका मानना है कि विदर्भ के नागपुर में पहली बार बड़ी फिल्म का निर्माण हो रहा है। इस फिल्म से विदर्भ के कलाकारों को आगे बढ़ने में यह फिल्म मील का पत्थर साबित होगी।
ब्लू थंडर फिल्म प्रोडक्शन के बैनरतले निर्माण हो रही इस फिल्म का कामठी में मुख्य अतिथि व नागपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेश भोयर के हाथों मूहुर्त किया गया। इस अवसर पर फिल्म निर्माता दीपक बजाज, चंद्रशेखर बावनगडे , सुभाष पाटील भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम बुद्ध वंदना की गई। इसके बाद मूहूर्त क्लैप अतिथि के हाथों देकर फिल्म आदिवासी की शूटिंग की शुरूअात की गई। इसके बाद फिल्म की कामठी के विविध लोकेशन पर शूटिंग शुरू कर दी गई है।
इस फिल्म के लेखक, निर्माता- निर्देशक सुबोध नागदेवे इसके पहले बोले इंडिया जयभीम, घायल इंडियन सहित कई फिल्में बना चुके हैं। फिल्म "आदिवासी' के डीओपी निखिल गुल्हाने, मेकअप जतीन पाटील का है। फिल्म मूहूर्त के अवसर पर फिल्म के सभी कलाकार और तकनीक टीम के लोग उपस्थित थे।
Live Updates
- 19 Jan 2025 9:02 PM IST
हिंदी फिल्म आदिवासी की शूटिंग
Nagpur News. संतरानगरी में कलाकारों की कमी नहीं है। यहां हर कलाकार को एक अवसर देने की बात है। कला क्षेत्र में कई प्रतिभावान कलाकार हैं, बस उनके अंदर छिपी प्रतिभा को परखकर उन्हें आगे बढ़ाने की जरुरत है। उपराजधानी में फिल्म सिटी बननी चाहिए ताकि यहां के कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। यहां की प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी कला को पहुंचाने का संकल्प लेकर फिल्म लेखक निर्माता- निर्देशक सुबोध नागदेवे हिंदी फिल्म "आदिवासी' का निर्माण कर रहे हैं। उनका मानना है कि विदर्भ के नागपुर में पहली बार बड़ी फिल्म का निर्माण हो रहा है। इस फिल्म से विदर्भ के कलाकारों को आगे बढ़ने में यह फिल्म मील का पत्थर साबित होगी।
Created On :   19 Jan 2025 9:01 PM IST